बीकानेर 14 अप्रैल 2025 संविधान निर्माता डां भीमराव अम्बेडकर जयंती के अवसर पर माधव तरूण व्यवसाय शाखा द्वारा गायत्री माता बस्ती की सेवा बस्ती मे बाबा रामदेव जी मन्दिर मे आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया! डां गौरीशंकर जी शर्मा किशनलाल सोनी शौर्य जी कच्छावा ने सेवाएँ दी! आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर को निशुल्क रखा गया बड़ी संख्या में बुजुर्ग महिला और पुरुषों ने अपने स्वास्थ्य के समस्या का निदान आयुर्वेद द्वारा करने में रुचि दिखाई! किशन लाल सोनी ने बताया की माधव तरुण व्यवसाय शाखा द्वारा समय-समय पर सामाजिक हित में निरंतर कार्य किया जाता रहा है!
