Bikaner Live

भीम ओल्ड एज होम में बुजुर्गों को लड्डू खिलाकर हनुमान जन्मोत्सव मनाया
soni

We Are Foundation की अध्यक्ष डायरेक्टर अर्चना जी गोयल के निर्देशानुसार और अलका पारिक के नेतृत्व में भीम वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों को लड्डू खिलाकर हनुमान जन्म दिवस मनाया गया
फाउंडर अर्चना गोयल ने कहा कि We Are Foundation से अलका पारीक एक ऐसी सक्रिय सदस्य है जो इस तरह के नि:स्वार्थ सेवा के कार्य लगातार करती रहती है जिससे हमारी संस्था को सदा इन निस्वार्थ सेवा का भाव और आशीर्वाद मिलता रहता है
अलका पारीक ने कहा कि अपने परिवारों के बुजुर्गों के साथ सभी त्यौहार मनाते है तो बहुत खुशी होती है हैं पर वृद्ध आश्रम में जाकर जो बुजुर्ग वहां पर रहते हैं उनके साथ त्यौहार मनाने की खुशी एक अलग तरह की खुशी है उनके आश्रम के बुजुर्गों की चेहरे पर खुशी देखकर बहुत सुकून महसूस होता है इसलिए सभी को अपने घरों में जो त्यौहार मनाते हैं उनके साथ-साथ वृद्ध आश्रम में में जाकर भी उनके साथ भी त्यौहार मनाना चाहिए ताकि उनको भी लगे कि हमारा भी परिवार है हमारा भी कोई ध्यान रखने वाले हैं

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
17:30