बीकानेर 14 अप्रैल 2025 भारत रत्न संविधान निर्माता भीमराव अंबेडकर जयंती पर देशभर में शांति रैली एवं अंबेडकर जी को नमन नमन एवं पुष्पांजलि अर्पित की जा रही है!
शहर कांग्रेस कोटगेट मंडल अध्यक्ष इस्माइल खिलजी पार्षद रमजान अली कच्छावा के नेतृत्व में दाऊजी रोड पर अंबेडकर जयंती के अवसर पर रैली का पुष्प वर्षा एंव जल पिला कर कर स्वागत किया गया
पुष्प वर्षा में शामिल हुए सिटी कोतवाली मंडल अध्यक्ष मोहम्मद अली सुलेमानी, शकील स्टार, रियाज सुलेमानी, अनवर अजमेरी, साजिद पी. एच., एडवोकेट शमशाद अली, समाजसेवी मुश्ताक अहमद, मुन्ना भाटी, इमरान लोधी, बाबू रंगरेज, शमसुद्दीन सुलेमानी