Bikaner Live

*पंजाबी समाज संस्था जयनारायण व्यास कॉलोनी*
soni

रविवार को पंजाबी समाज संस्था द्वारा वैसाखी पर्व संस्कार सदन खतूरिया कॉलोनी मे धूमधाम से मनाया गया। अध्यक्ष श्री रितेश अरोड़ा ने बताया कि इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बीकानेर पूर्व की विधायिका *सुश्री सिद्धी कुमारी* जी रही ।

कार्यक्रम के दौरान पिछली कार्य कारिणी के अध्यक्ष श्री संजीव अरोड़ा, सचिव श्री भरत झांब, कोषाध्यक्ष श्री जगदीप ओबेरॉय का सम्मान किया गया व विधायिका द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया।
वर्ष 2025-26 की कार्यकारिणी मे अध्यक्ष श्री रितेश अरोड़ा, सचिव श्री गुरदयाल डांग, कोषाध्यक्ष श्री जगदीश राय सेठी, उपाध्यक्ष श्रीमती दिव्या तनेजा, सह सचिव श्री अनिल कुक्कड़ आदि को विधायिका द्वारा बधाई दी गई।
सिद्धी कुमारी जी ने पंजाबी समाज द्वारा देशहित व समाज हित मे अनेको कार्य किए गए उन्हे याद करते हुए अपनी शुभ कामनाए दी।
पंजाबी महासभा से श्री सुभाष भोला जी व मुकेश धुडिया जी व पंजाबी सर्व समाज से श्री जितेंद्र नैय्यर, श्री सतीश मुटरेजा आदि ने भी कार्यक्रम मे उपस्थिति दर्ज कराई व समाज द्वारा इन सभी का स्वागत किया गया ।
सभी ने रंगारंग कार्यक्रम व शानदार भोजन का आनंद लिया।
कार्यक्रम संचालन श्री अनिल टुटेजा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम मे कार्य कारिणी से बलजीत सिंह, राज कुमार ढल्ला, दीपक मोंगा, हिंमाशु किंगर, राजेश मिढ्ढा, मुकेश ढींगरा, आदि उपस्थित रहे।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
07:13