Bikaner Live

निशुल्क सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार हुआ बीकानेर की धर्म धरा पर
soni


आचार्य महानंद वैदिक यज्ञ समिति के तत्वावधान में 14 अप्रैल 2025 को निशुल्क सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार का आयोजन हुआ यज्ञाचार्य पंडित नथमल जी पुरोहित के सानिध्य में महानंद जी मंदिर यज्ञशाला में होने वाले इस यज्ञोपवीत संस्कार हेतु 35 बटुकों का रजिस्ट्रेशन  हुआ। इस आयोजन  हुआ। किशन पुरोहित और दाऊलाल कल्ला के नेतृत्व में संस्था के 12- 15 युवक लगातार कई दिनों से आमजन को  इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित कर रहे हैं थे। संस्था के गणेश आचार्य ने बताया कि इस कार्यक्रम के उपरांत बटुक के परिजन संस्था के सभी नियमों का पालन भी करते हैं और धन का किसी भी प्रकार में अपव्यय रोकने का प्रयास करते हैं । पवन जोशी ने बताया कि पंचगव्य प्राशन उपरांत ही यज्ञशाला में सभी को प्रवेश दिया जाता है । तदुपरांत गणेश पूजन, अंबिका पूजन , षोडश मातृका पूजन, सप्तघृत मातृका पूजन , नवग्रह पूजन , प्रधान पूजन अरणीमंथन द्वारा अग्नि प्राकट्य करते हुए बालकों को यज्ञोपवीत धारण करवाई जाती है एवं गुरु मंत्र दिया जाता है । पंडित सुरेश पुरोहित एवं पंडित गौरी शंकर चूरा के नेतृत्व में पंडितों का दल आज यज्ञोपवीत वेदियों का निर्माण करेंगे । रविंद्र आचार्य ने बताया कि शिव आचार्य,निखिल आचार्य, माधव बिस्सा, नमामि शंकर, अमित आचार्य,विजय आचार्य सौरभ व्यास एवं अमरचंद आचार्य सहित सभी कार्यकर्ता अलग-अलग जिम्मेदारियों का निर्वहन करने हेतु कार्य को सफल बनाने हेतु तन मन धन से लगे हुए हैं ।

Picture of Dau Lal Kalla

Dau Lal Kalla

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group