
“अरुण योगीराज जी का हुआ भव्य स्वागत”
अयोध्या में प्रभु राम मंदिर में स्थापित रामलला की मूर्ति बनाने वाले अरुण योगीराज जी के छोटी काशी बीकानेर में पधारने पर पुराना शहर मंडल के द्वारा भव्य स्वागत बीकानेर पश्चिम विधायक श्रीमान जेठानंद व्यास के नेतृत्व में मण्डल अध्यक्ष श्रीमती आशा आचार्य, अनिरुद्ध आचार्य, सतनारायण जी छंगाणी, मालचंद सुथार, संजय शर्मा, मुरली व्यास,अनिल आचार्य, केशव आचार्य कृष्णा आचार्य,आदि सक्रिय कार्यकताओं की उपस्थिति में किया गया।