*”एसएफयु संकल्प समिति के राष्ट्रीय संयोजक संजय जैन सांड ने शिक्षा व पंचायतीराज मंत्री एवम सहकारिता व नागरिक उड्डयन मंत्री से की वार्ता”*
राजस्थान सरकार के शिक्षा एवम पंचायती राज मंत्री श्री मदन दिलावर जी एवम सहकारिता एवम नागरिक उड्डयन मंत्री श्री गौतम कुमार दक जी के बीकानेर आगमन पर एस एफ यु संकल्प समिति के राष्ट्रीय संयोजक श्री संजय जैन सांड ने आपश्री का स्वागत अभिनंदन किया व अभियान के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आचार्य श्री विजयराज जी म सा की प्रेरणा से पूरे राष्ट्र में हमारे कार्यकर्ता अवसाद ग्रसित लोगों के लिये कार्य कर रहे हैं ,संकल्प पत्र के माध्यम से उनको व जागरूकता के लिये जन जन को शपथ दिलाई जा रही है, जगह जगह निःशुल्क काउंसलिंग सेंटर खोले जा रहे हैं । आगामी 10 सितंबर को विश्व आत्महत्या मुक्त दिवस पर राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम करने की योजना बनाई जा रही है । इस अवसर पर शिक्षा मंत्री श्री मदन दिलावर जी ने कहा कि यह एक प्रेरणादायी पहल है, आज की युवा पीढ़ी मार्ग से भटक कर अवसाद में आ जाते हैं व आत्महत्या जैसा महापाप कर लेते हैं जो उनके लिए ही नहीं बल्कि पूरे परिवार के लिये पीड़ादायक बन जाता है । शपथ पत्र भरते हुए सहकारिता व नागरिक उड्डयन मंत्री श्री गौतम दक जी ने कहा कि मैंने आचार्य श्री विजयराज जी म सा के बहुत बार दर्शन वंदन किये हैं व शांतक्रान्ति संघ के कार्यक्रम में अनेक बार आने का अवसर मिला है । आचार्य श्री की सरलता व विचारों से मैं बहुत प्रभावित हूँ । संसार मे बढ़ती हुई आत्महत्या को रोकने के लिये आचार्य श्री ने जो प्रेरणा दी है कि जीवन में किसी भी परिस्थिति में हार नहीं मानकर आगे बढ़ना है , नकारात्मक विचारधारा से परे रहकर सकारात्मक विचारधारा के साथ जीवन जीने की कला को विकसित करना है, खासकर युवा वर्ग को इस अभियान से प्रेरणा लेने की जरूरत है । जन जन को आत्महत्या न करने के लिये शपथ व संकल्प दिलाई जा रही है ,अनुकरणीय है । अभियान के माध्यम से पूरे राष्ट्र में जागरूकता फैलाकर शांतक्रान्ति संघ के कार्यकर्ता यह कल्याणकारी कार्य कर रहे हैं , इसके लिये पूरी टीम प्रशंसा की पात्र है ।