Bikaner Live

जियारत के लिए इमाम बाड़ों के बाहर ताजियों को निकाला गया
soni

बीकानेर। बीकानेर में आज शनिवार की देर शाम मुहर्रम पर्व के मौके पर जियारत के लिए ताजिये निकाले गए हैं। कई मोहल्लों में बहुत बहुत सुंदर कलात्मक ताजिये बनाए गए और आज रात भर श्रद्धालुओं द्वारा इनकी जियारत की जायेगी।
मुहर्रम का पर्व हजरत इमाम हुसैन और उनके परिवार की शहादत की याद में मनाया जाता है। बीकानेर शहर के कई मोहल्लों में ताजिये बनाए गए हैं जिनमें मोहल्ला भिश्तियान मदीना मस्जिद के पिछे शाकिर हुसैन चौपदार का मोहर्रम, मोहल्ला चूनगरान, मोहल्ला खटीकान, तेलीवाड़ा, दाऊजी मंदिर, महावतपुरा, फड़बाजार, पठानों का मोहल्ला, मौहल्ला दमामियान, मौहल्ला हमालान, मौहल्ला सैय्यद चुडीघरान, मौहल्ला उस्तान एवं चडवान और अन्य शामिल हैं। कुछ ताजिये मिट्टी, रूई, और सरसों के बीजों से भी बनाए गए हैं, जो आकर्षण का केंद्र है। आज रात भर जियारत का दौर चलेगा और कई जगहों पर ढोल ताशे और अखाड़ों का आयोजन भी किया जा रहा।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
03:38