Bikaner Live

दिल्ली ट्रेन निरन्तर रखने को लेकर डीआरएम से मिले भाजपा नेता
soni

दिल्ली में कोहरे व पराली के धुएं की वजह से 3 दिसम्बर से तीन माह के लिए बंद किया जा रहा है

बीकानेर- दिल्ली ट्रेन निरन्तर रखने को लेकर डीआरएम से मिले भाजपा नेता।
बीकानेर से दिल्ली सरायरोहिल्ला गाड़ी संख्या 02458 व दिल्ली सरायरोहिल्ला से बीकानेर गाड़ी संख्या 02457 को दिल्ली में कोहरे व पराली के धुएं की वजह से 3 दिसम्बर से तीन माह के लिए बंद किया जा रहा है जिसको लेकर भाजपा शहर जिला महामंत्री की अगुवाई में डीआरएम राजीव श्रीवास्तव को ज्ञापन देकर ट्रेन को यथावत रखने की मांग की गई महामंत्री मोहन सुराणा ने कहा दिल्ली में कोहरा व पराली की समस्या पहली बार नही हुई ये संमस्या वर्षों से चली आ रही है पहले कभी इस गाड़ी को बंद नही किया गया दिल्ली से सैंकड़ो गाड़िया प्रतिदिन अन्य राज्यो में चल रही है ऐसे में सिर्फ यही 2 गाड़िया बंद करना न्यायोचित नही है इस गाड़ी के बंद होने से बीकानेर के व्यापार, आमजन, मजदूर पर सीधा असर पड़ेगा वैसे भी कोरोना की वजह से 2 वर्ष हर वर्ग ने बहुत परेशानियों का सामना किया है ऐसे में अगर ये ट्रेन बंद हुई तो व्यापार पर सीधा असर पड़ेगा और प्रतिकूल असर पड़ेगा, मोहन सुराणा ने कहा इस विषय को लेकर बीकानेर सांसद एंव केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल से बात हुई उन्होंने कहा रेल मंत्री से बात करेंगे और ट्रेन निरन्तर रखने की बात करेंगे।
मनीष सोनी,पंकज अग्रवाल, जतिन सहल,विमल पारीक उपस्थित रहे।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

जिला अस्पताल में पौने पांच किलो वजनी बच्चे की हूई सफल डिलीवरी, डॉ. मोनिका रंगा एवं उनकी टीम के चिकित्सकीय देखरेख में जच्चा एवं बच्चा दोनों स्वस्थ, प्राचार्य डॉ. सोनी एवं अधीक्षक डॉ. हर्ष ने चिकित्सकों की टीम को दी बधाई, आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत निःशुल्क हुआ प्रसव

http://

Related Post

जिला अस्पताल में पौने पांच किलो वजनी बच्चे की हूई सफल डिलीवरी, डॉ. मोनिका रंगा एवं उनकी टीम के चिकित्सकीय देखरेख में जच्चा एवं बच्चा दोनों स्वस्थ, प्राचार्य डॉ. सोनी एवं अधीक्षक डॉ. हर्ष ने चिकित्सकों की टीम को दी बधाई, आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत निःशुल्क हुआ प्रसव

Read More »
error: Content is protected !!