
बीकानेर एसएमएस दिव्यांग सेवा संस्था के खिलाड़ी धीरज कुमार तातेड ने चल रहे रेलवे ग्राउंड में 29 अक्टूबर से 2 नवंबर तक जैन ओलंपिक भव्य आयोजन में 200 मीटर दौड़ में जीता गोल्ड मेडल सामान्य बच्चों के साथ दौड़कर स्पेशल चाइल्ड ने किया जैन समाज का नाम रोशन यही तक उसकी कामयाबी सीमित नहीं रही

यह कामयाबी 3 साल की दिव्यांग खिलाड़ी की मेहनत और नेशनल स्तर पर लॉन्ग जंप और 400 मी दौड़ में भी नेशनल लेवल में जीत हासिल कर चुका है
अहम योगदान मंजू गुलगुलिया का ऐसे बच्चों को आगे बढ़ाने में रहता है; कोच नरेंद्र कोच संतोष कुमार बच्चों को रोज अभ्यास भी करवाते हैं













