Bikaner Live

समता नगर में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ जोधपुर के पंडित स्वामी ओम चैतन्य करेंगे कथा वाचन
soni

बीकानेर। समता नगर में 3 नवंबर से 9 नवंबर तक चलने वाले श्री भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ धार्मिक उल्लास और भक्तिमय माहौल में हुआ। प्रभु श्रीकृष्ण की महिमा का गुणगान करने हेतु आयोजित इस कथा का वाचन जोधपुर से पधारे प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित स्वामी ओम चैतन्य जी महाराज द्वारा किया जा रहा है।
कार्यक्रम की शुरुआत 3 नवंबर की सुबह भव्य कलश यात्रा के साथ हुई, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु महिलाएँ व पुरुष पारंपरिक वेशभूषा में भाग लेते हुए मंगल गीत गाते आगे बढ़े। कलश यात्रा के उपरांत दोपहर 2 बजे से कथा का प्रारंभ हुआ। कथा स्थल पर पूरे वातावरण में भक्ति, श्रद्धा और भावनाओं की पवित्रता व्याप्त रही।
इस कथा आयोजन के मुख्य यजमान रक्षा मिश्रा एवं लव वह कुश मिश्रा परिवार हैं, जिन्होंने समाज के सहयोग से इस सात दिवसीय कथा का आयोजन किया है। कार्यक्रम से संबंधित जानकारी डॉ. रामदेव अग्रवाल ने दी। उन्होंने बताया कि देव दीपावली और पूर्णिमा जैसे पावन अवसरों के मध्य आयोजित यह भागवत कथा धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है और नगरवासियों के लिए एक दिव्य अवसर लेकर आई है।
कथा के दौरान प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से संध्या 6 बजे तक श्रीकृष्ण लीला, भक्ति, ज्ञान और धर्म के विविध प्रसंगों पर प्रवचन होंगे। अंतिम दिन 9 नवंबर को हवन, पूजन और भंडारे का आयोजन रखा गया है।
श्रद्धालु इस अवसर पर बड़ी संख्या में उपस्थित होकर श्रीकृष्ण कथा का रसपान कर रहे हैं। आयोजकों ने सभी भक्तों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में आकर इस दिव्य आयोजन का लाभ उठाएं।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!