बीकानेर
जीआरपी पुलिस की तत्परता से पकड़ा गया हत्या का आरोपी, ट्रेन में
सीआई आनंद गिल ने बताया कि आरोपी जुबेर मेमन, निवासी फड़ बाजार बीकानेर को गिरफ्तार किया गया है, आरोपी अटेंडेंट के रूप में काम करता है, जिसका ट्रेन में आर्मी जवान के साथ विवाद हो गया और इसी विवाद में आरोपी जुबेर मेमन ने जवान पर चाकू से वार कर दिए, जिससे आर्मी जवान की मौत हो गई
गिल के अनुसार रेल्वे के टीटी की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है, जिसमें पुलिस जांच कर रही है। इस घटना के बाद कई बड़े सवाल खड़े हो रहे है कि आरोपी के पास हथियार कहां से आया? क्या रेल्वे की सुरक्षा इतनी लचर है कि कोई भी व्यक्ति हथियार लेकर सफर कर सकता है? क्या आरोपी ने प्री प्लान इस हत्याकांड को अंजाम दिया?














