Bikaner Live

अवैध मादक पदार्थ गांजा सहित अभियुक्त गिरफतार
soni

पुलिस थाना नयाशहर की कार्यवाही

> अवैध मादक पदार्थ 7 किलो 500 ग्राम गांजा सहित अभियुक्त को किया गिरफतार अभियुक्त से अवैध मादक पदार्थ खरीद फरोख्त के संबंध में गहनता से पूछताछ जारी

महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज बीकानेर श्री ओमप्रकाश आईपीएस के द्वारा अवैध मादक पदार्थ रखने व खरीद फरोक्त करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर श्री योगेश यादव आईपीएस के निर्देशानुसार व अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री अमित कुमार आईपीएस व वृताधिकारी वृत नगर श्री दीपचंद आरपीएस के निकट सुपरविजन में श्रीमती सुशीला उनि मय टीम द्वारा दिनांक 01.11.2022 को सङक आम नजद बीड़ी सिगरेट थडी, गली नम्बर 08 रामपुरा बस्ती, पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर में आरोपी पीर मोहम्मद से 7 किलो 500 ग्राम अवैध गांजा ब्रिकी करते हुए व अवैध गांजा विक्रय राशि 10110 /- रूपये के साथ गिरफतार किया गया । बरामदशुदा गांजा के पास मिली रकम 4,48,500 /- रुपये के बारे में आरोपी से पूछताछ की गई तो कोई संतोष जनक जवाब नही देने पर 4,48,500/- रूपये को जब्त किया गया । आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान श्री संजय सिंह उनि थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली जिला बीकानेर के द्वारा जारी है ।

मुल्जिमः- 1. पीर मौहम्मद पुत्र श्री करीम बख्स जाति मुसलमान उम्र 35 साल निवास आलोक टाकीज के पीछे, सुनारों का कुआ के पास, पुलिस थाना सदर चुरु । पुलिस टीम:

1. श्रीमती सुशीला उनि नयाशहर जिला बीकानेर । 2. श्री सुभाष चन्द सउनि डीएसटी बीकानेर ।

3. श्री रामचन्द हैड कानि 242 पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर । 4. श्री मनफूल राम कानि डीएसटी बीकानेर |

5. श्री प्रहलाल कानि डीएसटी बीकानेर | 6. श्री सुरेन्द्र कानि 381 पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर । 7. श्री महेश चन्द कानि 1580 पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर ।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!