Bikaner Live

बीकानेर 53.79% रहा वोट प्रतिशत सबसे ज्यादा अनोपगढ़ सबसे कम नोखा
soni

लोकतंत्र के उत्सव के पहले चरण का मतदान प्रक्रिया सम्पन्न हुई। लाखों रूपये खर्च कर वोट देने के लिये उत्पादों पर छुट की प्रशासन की पहल भी मतदाताओं को बूथ तक खींच लाने में नाकाम साबित हुई। हालांकि अभी तक मतदान को लेकर फाइनल प्रतिशत सामने नहीं आया है। किन्तु अलग अलग एप की ओर से जारी आंकड़ों में बीकानेर संसदीय सीट पर 53.79 प्रतिशत के करीब मतदान हुआ है। वहीं विधानसभा वार सबसे ज्यादा अनूपगढ़ में 67.01 तथा सबसे कम नोखा में 40.27 फीसदी वोट पड़े हैं। बीकानेर पूर्व में 60.01,बीकानेर पश्चिम में 63.51,खाजूवाला में 57.59,लूणकरणसर में 45.51,क ोलायत में 46.20 व श्री डूंगरगढ़ में 48.98 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया हैं। हालांकि एक अन्य एप ने भी अपने आंकड़े जारी किये है। उसमें पचास प्रतिशत के करीब वोटिंग होना बताया है। परन्तु इतना तय है कि वोट का प्रतिशत पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में पांच से छ: प्रतिशत कम रहा है। जबकि वोट पिछले चुनाव की मुकाबले में करीब तीन लाख बढ़े है। उसके बाद भी इस बार पांच से छ: प्रतिशत वोट कम पडऩा चिंता का विषय है। जबकि चार माह पहले ही विधानसभा चुनाव हुए है। जहां करीब 75 प्रतिशत से उपर मतदान हुआ है।



दिखावें के तौर पर दिखे पार्टियों के नेता
हालात यह रही है कि इस चुनाव में दोनों ही प्रमुख राजनीतिक दलों के नेता मतदाताओं को पोलिंग बूथ पर लाने के लिये दिखावटी तौर पर ही दिखाई दिए। मतदान केन्द्रों के बाहर या अन्य बूथों का हाल जानने के लिये नेता व समर्थक देखे गये। जिसके चलते विधानसभा चुनाव की तुलना में मतदान का प्रतिशत खासा कम देखने को मिला है। जिसके बाद चुनावी बाजार में चर्चाओं का दौर भी शुरू हो गया है। कोई इसे कांग्रेस के लिये तो कोई भाजपा के लिये घातक मान रहा है।

मतदान के लिये प्रचार प्रसार का खुब हुआ तामझाम
मंजर यह रहा कि मतदान के लिये तामझाम भी खूब हुए। पर सकारात्मक नतीजा सामने नहीं आया।चुनाव आयोग,प्रशासन व अनेक कार्यक्रमों में मतदान की अपील की गई। वस्तुओं की खरीद पर छूट दी गई। पर मतदाताओं को रिझा पाने में कामयाबी नहीं मिली।क्र.सं. नहीं।

एसी नंबर और नाम

कुल मतदाता

नवीनतम अद्यतन %

राउंड1 % (मतदान सुबह 9:00 बजे से शुरू)

राउंड2% (मतदान सुबह 11:00 बजे से शुरू)

राउंड3% (मतदान दोपहर 1:00 बजे से शुरू)

राउंड4% (मतदान अपराह्न 3:00 बजे से शुरू)

राउंड5% (मतदान शाम 5:00 बजे से शुरू)

मतदान समाप्ति का %

1

6- ANUPGARH

246393

671

13.77

28.51

414

50.7

6156

2

12-खाजूवाला

239753

57.59

10.38

23.08

35.14

44 82

63.29

671

57.59

3

13-बीकानेर पश्चिम

239265

63.51

12.84

26.18

38.67

49.07

58.74

63.51

4

14-बीकानेर ईस्ट 249021

60.01

11.04

23.71

36.17

45.63

53.91

60.01

5

15-KOLAYAT

257704

462

812

18:28

28.25

35.81

42.54

46.2

6

16-लुणकरनसर 264035

50.1

9.19

19.39

29.03

37.25

45.51

50.1

7

17-DUNGARGARH

268185

48.98

8.63

18.14

26.5

33.68

42.56

48.98

8

18-नोखा

284043

40.27

6.85

16.29

24.66

32.14

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

Related Post

error: Content is protected !!