Bikaner Live

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के मुख्य गेट के सामने सड़क के दोनों ओर सफ़ाई अभियान-टीम ऑवर फॉर नेशन
soni

15/9/24,रविवार, इंजीनर्स डे के उपलक्ष्य पर टीम ऑवर फॉर नेशन एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ने शिवबारी रोड पर स्तिथ संस्थान के मुख्य गेट के सामने सड़क के दोनों ओर सफ़ाई अभियान चलाया.

असवाल हॉस्पिटल वाले चौराहे पर रास्ते के बीच में आने वाले झाड़ियो एवं कँटीले पेड़ सही कर रास्ता सुगम बनाया.

संस्थान के उप निदेशक श्री कैलाश शर्मा स्वयं अपने सभी कर्मचारियों सहित सफ़ाई अभियान में लगे हुए थे. संस्थान की चारदीवारी के साथ पड़े मलबे एवं प्लास्टिक आदि को हटाया गया.
संस्थान के अंदर भी वृहद् सफ़ाई अभियान छेड़ा गया है.वहाँ क्षेत्र निवासियों की मदद से हरा भरा पार्क विकसित करने की योजना भी बनाई.

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान की और से उपनिदेशक श्री कैलाश शर्मा,मूल सिंह, ओम प्रकाश,सूर्यवीर सिंह, राजेंद्र कुमार यादव,राहुल शर्मा, मदन गोपाल सुथार,राजीव गुप्ता,विनोद कुमार काला,अनवर अली,, राजेंद्र कुमार,
एवं टीम ऑवर फॉर नेशन से CA सुधीश शर्मा, डॉ विशाल मलिक, नवीन शर्मा, मानक व्यास, सुशील यादव, बसंत, मो हसन, कपिला शर्मा, अरुण चम, गजेंद्र सरीन, आदित्य बिहानी, CA वसीम राजा, डॉ फारूक, डॉ अतुल गोस्वामी, गुरमोहन सेठी,भवानी सिंह , अरविंद चौधरी,राजपुरोहित, दिनेश, रमेश उपाध्याय उपस्तिथ थे. बैंक अधिकारी गुरमोहन सेठी अपनी बुजुर्ग माता जी के साथ अभियान में शामिल हुए. माता जी ने सफ़ाई अभियान में बढ़ कर हिस्सा भी लिया एवं टीम को इस सामाजिक कार्य के लिए शुभकामनाएँ भी दी.

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!