Bikaner Live

भारत की सबसे मजबूत इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर के बीकानेर में शोरूम शुरू…..
soni

भारत की अग्रणी इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर कंपनी बी एन सी मोटर्स के बीकानेर में नए शोरूम का उद्घाटन शहर विधायक जेठानंद व्यास के द्वारा किया गया। बीएनसी मोटर्स के बीकानेर के डीलर अरविंद व्यास ने बताया कि शोरूम के माध्यम से बीकानेर में इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर के क्षेत्र में एक नई ऊर्जा आएगी। अभी तक बाजार में उपलब्ध इलेक्ट्रिक गाड़ियों में सबसे ज्यादा मजबूत, हर तरह से सुरक्षित एवं अपनी श्रेणी में सबसे अधिक 200KG की लोड क्षमता के साथ ये एक पूर्ण मेड इन इंडिया प्रोडक्ट है। इस अवसर पर बीएनसी मोटर्स के राजस्थान एएसएम वीरेंद्र सोनी ने बताया कि बीएनसी मोटर्स कोयंबटूर बेस कंपनी है। भारत सरकार के मिशन मेक इन इंडिया को आधार बनाते हुए, बीएनसी मोटर्स गाड़ी के चेसिस, एलएफपी बैटरी, बीएलडीसी मोटर आदि महेतवापूर्ण पार्ट्स खुद बनाती है। इस वजह से कंपनी चेसिस में 7 साल, बैटरी में 5 साल या 1,00,000 किमी तक की वारंटी दे रही है। हमारे मॉडल चैलेंजर एस-110 या एस-125 ग्राहक की हर जरुरत को ध्यान रख बनाई हे।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!