Bikaner Live

“भजन गुंजन संग्रह” पुस्तक का भव्य विमोचन समारोह
soni

बीकानेर, 10 नवम्बर 2024: बीकानेर के जेएनवी कॉलोनी में आयोजित एक गरिमामय समारोह में लेखिका श्रीमती अनीता गोयल की पुस्तक “भजन गुंजन संग्रह” का विमोचन मुख्य अतिथि नितिन गोयल,निदेशक राज्य अभिलेखागार अध्यक्ष पूर्व महापौर अखिलेश प्रताप सिंह व विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ साहित्यकार मोनिका गौड़, वास्तुविद पंकज गोयल, प्रकाशक विकास पारिक एवं गणमान्य व्यक्तियों के सान्निध्य में सम्पन्न हुआ.
अपने उद्धबोधन में मुख्य अतिथि नितिन गोयल ने कहा कि “यह पुस्तक हमारी संस्कृति की जड़ों को सहेजने का एक प्रेरणादायक प्रयास है। ।” अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा, “यह संग्रह हमारी भारतीय संस्कृति की समृद्धि को दर्शाता है और समाज में धार्मिकता व राष्ट्रीयता की भावना को मजबूत करता है।”
श्रीमती मोनिका गौड़ ने बताया कि इस संग्रह के माध्यम से सांस्कृतिक धरोहर को संजोने का एक उत्कृष्ट प्रयास किया गया है।”
विमोचित पुस्तक पर अपनी बात रखते हुए लेखिका अनिता गोयल ने बताया कि इसमे में भजन और आरतियों का संकलन किया गया है। यह पुस्तक विशेष रूप से उन पाठकों के लिए तैयार की गई है जो भजन-आरती के माध्यम से धार्मिक और आत्मिक शांति की तलाश में हैं।
इस से पूर्व आयोजन के संचालक पवन मित्तल ने अतिथियों का स्वागत किया,तथा हिमांशु गोयल ने आभार व्यक्त किया.
इस अवसर पर विभिन्न संस्थाओ द्वारा अनिता गोयल का सम्मान भी किया गया।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!