
बीकानेर श्री करणी माता मन्दिर प्रभात फेरी मण्डल एवं गर्भस्थ शिशु सरंक्षण समिति, भारत के तत्वाधान में श्रीराम मन्दिर, अयोध्या का स्थापना दिवस समारोह शनिवार 11 जनवरी को मनाया जायेगा।
कार्यक्रम संयोजक सुरेन्द्र कुमार उपाध्याय व सह-संयोजक ईश्वर दयाल कुम्हार ने बताया कि सर्वसमाज द्वारा आयोजित इस विशेष अवसर पर प्रभात फेरी श्री करणी माता मन्दिर, अन्त्योदय नगर से शनिवार प्रातः 6.30 बजे शुरू होकर प्रमुख मार्गो से होते हुए जवाहर पार्क स्थित श्रीराम मन्दिर पहुँच कर समारोह होगा।
प्रवक्ता श्री उपाध्याय व नगर अध्यक्ष योगेन्द्र भाटी के अनुसार समारोह का आयोजन मुख्य अतिथि शिवबाड़ी मठ के महंत विमर्शानन्द जी एवं विशिष्ठ अतिथि संत विलासनाथ जी (चेननाथ जी धूणा) और राष्ट्रीय अध्यक्ष राम किशोर जी तिवाड़ी के सानिध्य में होगा।