Bikaner Live

*नारी निकेतन की आवासनियों को गर्म कपड़े वितरित-सखी संस्कार म्यूज़िक एवं महिला सुरक्षा ग्रुप*
soni

बीकानेर दिनांक 9 जनवरी छोटी काशी बीकानेर में सामाजिक सेवा में हमेशा आगे रहा है इसी परंपरा को निभाते हुए सखी संस्कार म्यूज़िक एवं महिला सुरक्षा ग्रुप की तरफ से नारी निकेतन की आवासनियों को इस कड़ाके की सर्दी से बचाव के लिए गर्म कपड़े वितरित किए गए। इस अवसर पर ग्रुप संस्थापक संध्या द्विवेदी, समता जी,नंदा जी,ज्योति जी, सविता पुरोहित जी व अंजलि जी आदि उपस्थित रहीं।श्रीमती संध्या द्विवेदी ने बताया कि संस्था की सभी सदस्य सखियों के आर्थिक सहयोग से संस्था द्वारा ऐसे सामाजिक कार्य निरंतर कराए जाते हैं। इस अवसर पर संस्था की तरफ से आवासनियों हेतु पौष बड़ों का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!