
नोखा में मानव प्रबोधन प्रन्यास, श्रीलालेश्वर महादेव मंदिर, शिवमठ, शिवबाड़ी, बीकानेर द्वारा आयोजित गीता लिखित परीक्षा में शामिल सभी स्कूलों के पात्रता प्राप्त विद्यार्थियों के पुरस्कारों की घोषणा एवं स्कूलों का अभिनंदन पत्र की विवेचना मठाधीश श्रीलालेश्वर महादेव मंदिर स्वामी श्री विर्मशागिरि महाराज के सानिध्य में शिवबाड़ी मंदिर में की गई। नोखा प्रभारी पवन चांडक ने बताया कि नोखा में गीता ज्ञान परीक्षा में शामिल सभी स्कूलों के 60% से अधिक अंक प्राप्त सभी विद्यार्थियों को पुरस्कार स्वरूप स्कूल बैग, कॉपियां, पेन एवं पानी की बोतल दी जायेगी। सभी शामिल स्कूलों को अभिनंदन पत्र भी भेंट किए जाएंगे। सभी गुरुजनों को धन्यवाद स्वरूप पेन भी भेंट किए जायेगे। नोखा से पवन चांडक, इंदरचंद मोदी, धर्मेंद्र गहलोत ने महाराज श्री के चरणों में नमन एवं अभिनंदन किया। बीकानेर से हरीशचंद शर्मा, हरिओम पुंज, राजकुमार कौशिक, घनश्याम साध, शैलेश तिवाड़ी, नंदू सिंह भी इस शुभ अवसर पर सम्मिलित हुए।

