Bikaner Live

*प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना-रबी जिला स्तरीय कार्यशाला आयोजित*
soni

*किसान व्यक्तिगत फसल खराबे की शिकायत 72 घंटे के भीतर कम्पनी के टोल फ्री नंबर 14447 पर दर्ज करवाएं- संयुक्त निदेशक कृषि*

बीकानेर, 13 जनवरी। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना रबी 2024 के लाभान्वितों को जोड़ने के लिए एआईसी-भारत कृषि बीमा कम्पनी द्वारा कृषि भवन स्थित आत्मा सभागार में रबी फसल बीमा की कार्यशाला का आयोजन किया गया।
संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार कैलाश चौधरी की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन हुआ।
बीमा कंपनी के क्लस्टर हेड दीपक सिंह ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के संदर्भ में किसानों को विस्तार से जानकारी दी। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत रबी 2024 में किसानों की फसलों का बीमा बैंकों एवं सीएससी के माध्यम से करवाया गया।
क्लस्टर हेड पुनीत कुमार बताया कि योजना में बीमित किसानों की फसलों में मौसम की प्रतिकुल परिस्थितियों के कारण यदि खराब होता है, तो वह व्यक्तिगत फसल खराबी की शिकायत फसल खराबे के 72 घंटे के भीतर कम्पनी के टोल फ्री नंबर 14447 पर दर्ज करवा सकता है। जिसका सर्वे बीमा कंपनी द्वारा किया जाएगा।

*समन्वय के साथ कार्य करें, बीमा कंपनी प्रतिनिधि*

संयुक्त निदेशक ने कहा कि बीमा कंपनी प्रतिनिधि योजनान्तर्गत दस्तावेज़ जांच के दौरान उनमें कमी पाई जाने पर फार्मर कॉर्नर में दस्तावेज पूर्ण करने हेतु भेजा जाए, ऐसे फॉर्म को कंपनी द्वारा रिजेक्ट नहीं किया जाएं। बीमा कंपनी रबी 2023-24 एवं खरीफ 2024 की रिजेक्ट पॉलिसीयों के प्रीमियम को किसानों के खातों में रिफंड किया जाना सुनिश्चित करें। साथ ही शेष बीमा क्लेम को कम समय में किसानों के खातों में जमा करवाए। किसानों द्वारा फसल खराबे की शिकायतें प्राप्त होने पर किसानो की शिकायतों का नियमानुसार सर्वे करवाना सुनिश्चित करें।

कार्यशाला में कृषि विभागीय अधिकारी भैराराम गोदारा, डॉ एम आर जाखड़,लीड बैंक मैनेजर लक्ष्मण लोड़सिया, सुभाष विश्नोई, रधुवर दयाल सुथार, रामकिशोर मेहरा, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग से अजय सिंह,राजूराम डोगीवाल, रेणु वर्मा, विजय, श्याम सुन्दर अग्रवाल फसल बीमा योजना प्रभारी, बीमा कंपनी प्रतिनिधि तथा कृषक प्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यशाला का संचालन कृषि अधिकारी मुकेश गहलोत ने किया।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!