Bikaner Live

पुष्करणा स्टेडियम में चल रहे  पुष्कर मां चैलेंज कप का आज सेमीफाइनल मैच खेला गया
soni

पुष्करणा स्टेडियम में चल रहे पुष्करणा चैलेंज कप के आज सेमीफाइनल  मैच खेले गए। पहला मैच पुष्करणा एकेडमी ओर आर एम सी के बीच खेला गया ।पहले बल्लेबाजी करते हुए आर एम सी ने 96/8 बनाए । लक्ष्य का पीछा  करते हुए पुष्करणा एकेडमी ने 15 ओवर में 97/5 रन बना लिए तो इस प्रकार पुष्करणा एकेडमी ने पांच विकेट से मैच जीता ।इस मैच में  मेन ऑफ द मैच मोहित को दिया गया।
दूसरा मैच पुष्करणा यंग स्टार और रावना क्लब फलोदी के बीच  खेला गया।पहले बल्लेबाजी करते हुए फलोदी टीम ने 20 ओवर में 159/7 बनाए ।जिसके जवाब में पुष्करणा यंग स्टार ने 100/10  बनाए। तो इस प्रकार फलोंदी टीम विजय हुई इस मैच में मेन ऑफ द मैच गिरीश बोहरा कौन दिया गया।
मैच के  उद्घाटन अवसर पर वीरेंद्र जी किराडू,शुभम हर्ष,गिरिराज जोशी ,नरेश जोशी प्रदीप उपाध्याय,पवन भादानी,उपस्थित हुए कमेटी के मेंबर महेंद्र जी व्यास , दुर्गादास छंगाणी बलदेव देराश्री और पुखराज भादानी सभी का आभार प्रकट किया ।

Picture of Dau Lal Kalla

Dau Lal Kalla

खबर

http://

Related Post

विनय एक्सप्रेस मीडिया ग्रुप के मुख्य संपादक एवं एडिटर एसोसिएशन ऑफ न्यूज पोर्टल्स के सचिव श्री विनय थानवी एवं मोनिका जी को विवाह वर्षगांठ के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं🌹🌹

Read More »
error: Content is protected !!