Bikaner Live

*डॉ. अनिल कुमार पूनिया बने राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र के नए निदेशक* *ऊँट पालकों के कल्याणार्थ करेंगे और अधिक बेहतर काम : डॉ. पूनिया*
soni

बीकानेर 07 अप्रैल 2025 । भाकृअनुप-राष्ट्रीय उष्ट्र अनुसंधान केन्द्र (एनआरसीसी) के नए निदेशक के रूप में डॉ. अनिल कुमार पूनिया ने आज दिनांक को अपना कार्यभार संभाला। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व डॉ. पूनिया, भाकृअनुप-राष्ट्रीय डेरी अनुसंधान संस्थान, करनाल में प्रधान वैज्ञानिक (डेरी सूक्ष्म जीव विज्ञान प्रभाग) के रूप में कार्यरत थे।
इस उपलक्ष्य पर आयोजित अभिनन्दन समारोह में डॉ. अनिल कुमार पूनिया, निदेशक, एन.आर.सी.सी. ने केन्द्र परिवार को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के सभी अनुसंधान संस्थानों की स्थापना के पीछे मूल ध्येय, किसानों के कल्याणार्थ कार्य करना है। इसी उद्देश्‍य को दृष्टिगत रखते हुए हमारा संस्थान, उष्ट्र प्रजाति के संरक्षण व विकास की दिशा में अनुसंधानिक प्रयास जारी रखेगा तथा ऊँट पालकों के कल्याणार्थ जमीनी स्तर पर और अधिक तत्परता तथा बेहतर ढंग से कार्य करेगा ताकि परिवर्तित परिदृश्‍य में उष्ट्र पालन व्यवसाय को लाभदायक बनाया जा सकें । डॉ. पूनिया ने एन.आर.सी.सी. संस्थान के सभी पूर्व निदेशकों द्वारा संस्थान की प्रगति हेतु किए गए महत्वपूर्ण कार्यों की सराहना की। उन्होंने सहज, सरल लहजे में अपनी बात रखते हुए अनुसंधान की ताजा खबरें (ब्रेकिंग न्यूज), टीम वर्क के रूप में पूर्ण मनोयोग से कार्य करने, विनम्रता युक्त व्यवहार रखने, तकनीक का भरपूर इस्तेमाल करने तथा खासकर महिलाओं को खुले मन से अपने कार्यक्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया ।
केन्द्र के पूर्व निदेशक डॉ.समर कुमार घोरुई द्वारा डॉ. पूनिया को एनआरसीसी के निदेशक पद का कार्यभार सौंपते हुए अपनी तथा केन्द्र परिवार की ओर से बधाई संप्रेषित की गई। उन्होंने केन्द्र की अनुसंधान उपलब्धियों एवं गतिविधियों का संक्षिप्त ब्यौरा प्रस्तुत करते हुए नए निदेशक डॉ. पूनिया के नेतृत्व में केन्द्र की उत्तरोत्तर प्रगति की कामना की।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

ड्रीम्स टू रियलिटी 2.0 में गूंजेगी आध्यात्मिक चेतना की आवाज,सपनों को कैसे बदलें हकीकत में! बीकानेर में जया किशोरी देंगी मार्गदर्शन,रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स व अपराइज द्वारा समाज सेवा और बीकानेर के आमजन को अपने सपने को धरातल पर लाने के लिए प्रेरणास्पर्द उद्बोधन हेतु देश की प्रसिद्ध आध्यात्मिक व प्रेरकवक्ता जया किशोरी 11 मई को ‘ड्रीम्स टू रियलिटी 2.0’ में बीकानेर आएगी

Read More »
error: Content is protected !!
Join Group
09:40