दी पायोनियर्स एडवेंचर सोसायटी व हिमालय परिवार के सदस्यों का एक दल 19 मई को उत्तराखंड जाएगा । सोसायटी के सचिव आर के शर्मा ने बताया कि डा. सुषमा बिस्सा के नेतृत्व में 40 सदस्यीय दल 19 मई को बीकानेर से रवाना होगा जिसमें बीकानेर के अलावा जयपुर, बहरोह सहित अन्य जगहों के सदस्य भी शामिल होगें । हिमालय परिवर के अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने बताया कि दल के सदस्यों के साथ एक बैठक जवाहर नगर में आयोजित की गई जिसमें बताया गया कि रेल मार्ग से हरिद्वार-़ऋषिकेश होकर केदानाथ के लिये प्रस्थान करेेगें । हऱिद्वार से सीतापुर/ सोनप्रयाग होकर केदारनाथ जाएगें । रात्रि विश्राम के बाद केदारनाथ से वापसी में सोनप्रयाग रात्रि विश्राम होगा । सोनप्रयाग से बद्रीनाथ जाएगें व रात्रि विश्राम बद्रीनाथ किया जाएगा । लौटते समय दल घाघरिया, जोशीमठ होते हुए हरिद्वार पहुंचेगा । बद्रीनाथ से देश का पहला गांव माणा जाने का भी प्रस्ताव है । दल में आरती यादव, अनामिका व्यास, आनंद शर्मा, आंचल मानवी, भुवनेश यादव, देवेश सोनी, धु्रवक, गंगा यादव, हितार्थ, जान्हवी सोनी, कविता यादव, लता शर्मा, मीनू सोनी, नीलू सोनी, नीलम जोशी, ओजस्वी बिस्सा, पवन जाखड़, प्रसून्न सोनी, प्रेमलता शर्मा, रचना चौधरी, राजेश जोशी, रोहिताश्व बिस्सा, शिवप्रकाश शर्मा, सुमन मारू, सुनिता महर्षि, तनुज शर्मा, वेदांश शर्मा, वीणा यादव, विजय मारू व विमला खत्री शामिल है । जाने का भी प्रस्ताव है । दल में आरती यादव, अनामिका व्यास, आनंद शर्मा, आंचल मानवी, भुवनेश यादव, देवेश सोनी, धु्रवक, गंगा यादव, हितार्थ, जान्हवी सोनी, कविता यादव, लता शर्मा, मीनू सोनी, नीलू सोनी, नीलम जोशी, ओजस्वी बिस्सा, पवन जाखड़, प्रसून्न सोनी, प्रेमलता शर्मा, रचना चौधरी, राजेश जोशी, रोहिताश्व बिस्सा, शिवप्रकाश शर्मा, सुमन मारू, सुनिता महर्षि, तनुज शर्मा, वेदांश शर्मा, वीणा यादव, विजय मारू व विमला खत्री शामिल है ।
