Bikaner Live

कैंसर की पीड़ा को कम करने का जरिया बना योग- कौशलेश गोस्वामी ; योग दवा का बेहतर विकल्प -डॉक्टर रेशमा वर्मा
soni

जैसा कि सभी जानते हैं आयुष मंत्रालय की ओर से पिछले 1 जून से योग कार्यक्रम पूरे भारत में शुरू हो चुके हैं जगह-जगह योग कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं इसी के तहत महिला हुनर प्रशिक्षण केंद्र की ओर से इंटास फाउंडेशन अपना घर बीकानेर में कैंसर पीड़ित मरीजों के साथ योग मेडिटेशन एरोबिक्स कार्यक्रम का आयोजन रखा गया केंद्र निर्देशिका डॉक्टर रेशमा वर्मा ने अपना घर इंटास फाउंडेशन में रह रहे लगभग 20 कैंसर पेशेंट तथा डॉक्टर देवेश भार्गव प्रोजेक्ट एसोसिएट तथा
मोनिका गहलोत प्रोजेक्ट काउंसलर तथा सभी स्टाफ साथियों के साथ एरोबिक्स योगा मेडिटेशन प्रशिक्षण दिया कार्यक्रम सहयोगी कौशलेश गोस्वामी वरिष्ठ पत्रकार व नरेश खत्री छाबड़ा जी ने महिला हुनर प्रशिक्षण व भारत विकास परिषद बीकानेर इकाई की ओर से सभी को सर्टिफिकेट प्रदान किए कौशलेश जी ने बताया कि कैंसर की पीड़ा को कम करने का योग बहुत अच्छा जरिया है क्योंकि योग हमारी मानसिक और शारीरिक शक्ति को मजबूत करता है इसी के साथ डॉक्टर रेशमा वर्मा ने सभी कैंसर पीड़ित मरीजों के चेहरे पर खुशी और आत्मविश्वास देखकर कहा कि वास्तव में स्वस्थ जीवन का मूल्य योग ही है योग शरीर मन और आत्मा को नियंत्रित करता है योग स्वस्थ रखने के साथ-साथ हमें तनाव मुक्त व मानसिक शांति प्रदान करता है इसलिए योगा करेंगे तो स्वस्थ रहेंगे योग हमारे जीवन का मूल आधार है

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group