Bikaner Live

एक पेड मॉ के नाम एक विचार नहीं संकल्‍प होना चाहि – नाबार्ड
soni


“एक पेड़ मॉ के नाम”: हिम्मतसर गांव में नाबार्ड के सहयोग से पर्यावरण, मातृत्व और ग्रामीण आजीविका को समर्पित अभिनव कार्यक्रम के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका लक्ष्‍य किसानों के हाथो पौधारोपण तथा भविष्‍य की नीवं को मजबूत करना है. नाबार्ड (राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक) तथा मरुधरा जांगलादेश किसान उत्‍पादक संगठन के सदस्‍यों के माध्‍यम से बीकानेर जिले के हिम्मतसर गांव में “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण, मातृत्व के सम्मान और सतत कृषि से जोड़ते हुए मोरिंगा (सहजन) के पौधों का वितरण किया गया। यह पहल न केवल जैविक कृषि विविधता को बढ़ावा देती है, बल्कि पोषण और आय के स्रोत के रूप में भी किसानों के लिए लाभकारी सिद्ध होती है।
कार्यक्रम के दौरान नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक (डीडीएम) रमेश तांबिया ने कहा कि “ जीवन की पहली प्रेरणा “मॉ” होती है, और जब एक पेड मां के नाम लगाया जाता है, तो वह केवल पौधारोपण नहीं बल्कि एक भावनात्मक और सामाजिक जागरूकता का कार्य होता है।” उन्होंने बताया कि नाबार्ड द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य ग्रामीणों को प्राकृतिक संसाधनों के प्रति संवेदनशील बनाना है। हमारे यहां सदियों से मोरिंगा का उपयोग अलग-अलग तरह से किया जा रहा है। खासकर महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए इसे बहुत ज्यादा फायदेमंद माना जाता है। बीकानेर में महिलाओं को अपनी वास्‍तविक डाइट में मोरिंगा जरूर शामिल करना चाहिए। विशेषकर, इसके पाउडर का सेवन करने से महिलाओं को स्वास्थ्य लाभ मिलता हैं। इसके स्वास्थ्य लाभ के बारे में जानने से पहले सभी को बताया गया कि मोरिंगा के पाउडर को रोजाना डाइट में शामिल करना बहुत आसान होता है। मोरिंगा पाउडर को इस कार्यक्रम के आधार दैनिक सेवन में शामिल करने हेतु प्रेरित किया गया।
वहीं, अग्रणी जिला प्रबंधक लक्ष्मणराम मोडासिया ने कहा कि “मोरिंगा जैसे बहुउपयोगी पौधे स्वास्थ्य के साथ-साथ आय का भी मजबूत जरिया बन सकते हैं। इस तरह के पौधों की खेती से ग्रामीण क्षेत्रों में पोषण सुरक्षा और आर्थिक मजबूती दोनों सुनिश्चित की जा सकती हैं।”
इस अवसर पर उपस्थित सभी किसानों को पौधा लगाने, सिंचने तथा सुरक्षित रखने की प्रेरणा देते हुए कार्यक्रम में भारत सरकार की किसान उत्पादक संगठन योजना (एफपीओ) के अंतर्गत मरुधरा जांगलादेश किसान उत्पादक संगठन की किसानों के प्रति समर्पण की भूमिका को सराहा। किसान उत्‍पादक संगठन के मुख्य कार्यकारी सुशील गाट ने कहा कि “नाबार्ड के माध्‍यम से किसानों को सहजन लगाने हेतु प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है तथा प्रति किसानों 1000 पौधे उपलब्‍ध करवाये जा रहे है । बीकानेर के प्रत्‍येक गांव में सहजन की खेती को बढ़ावा देना नाबार्ड तथा किसान उत्‍पादक संगठन की प्राथमिकता में शामिल है, जिससे विशेष रूप से ग्रामीण महिलाओं तथा नवयुवको को आजीविका के नए विकल्पों उपलब्‍ध हो सकेगे। मोरिंगा का पूरा पेड यथा पत्तियां, बीज और फूल सभी व्यावसायिक रूप से उपयोगी हैं और इनका बाजार भी तेजी से बढ़ रहा है।”
हिम्मतसर गांव की विशिष्टता इस बात में है कि यहां के किसान नवाचार और सामूहिक भागीदारी में विश्वास रखते हैं । गांव के किसान इस अवसर पर नाबार्ड की पहल पर साधुवाद के साथ कहते हैं कि मां के नाम पर पौधा लगाना हमें भावनात्‍मक रुप से जोड़ता है। सहजन पौधे का स्वास्थ्य पर असर भी सकारात्मक होता है और मोरिंगा पाउडर में आयरन, विटामिन-बी और मैग्नीशियम काफी मात्रा में पाया जाता है।”
कार्यक्रम के दौरान नाबार्ड और स्‍थानीय ग्रामीणों ने मिलकर सामूहिक पौधारोपण किया और यह संकल्प लिया कि हर घर से कम से कम एक व्यक्ति मां के नाम एक पौधा अवश्य लगाएगा और उसे सुरक्षित रखेगा। नाबार्ड, एफपीओ और बैंकिंग संस्थानों की यह संयुक्त पहल गांव में पर्यावरणीय चेतना के साथ-साथ आर्थिक सशक्तिकरण का सशक्त उदाहरण बनकर उभरी है।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री तथा केंद्रीय संस्कृति एवं संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नाल बड़ी में सिंनजेंटा ज्ञान दीपिका पुस्तकालय कक्ष का उद्घाटन किया।

केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री तथा केंद्रीय संस्कृति एवं संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नाल बड़ी में सिंनजेंटा ज्ञान दीपिका पुस्तकालय कक्ष का उद्घाटन किया।

Related Post

केंद्रीय कानून एवं न्याय मंत्री तथा केंद्रीय संस्कृति एवं संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने  राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नाल बड़ी में सिंनजेंटा ज्ञान दीपिका पुस्तकालय कक्ष का उद्घाटन किया।

Read More »
error: Content is protected !!