Bikaner Live

तीन गाड़ियां टकराईं, 10 की मौत, मरने वालों में पति-पत्नी भी, मची चीख-पुकार.
soni

*_सीकर…!!_*
*_01 जनवरी रविवार 2023_*

*_????????सीकर में रविवार को तीन वाहनों की भीषण टक्कर में 10 लोगों की मौत हो गई। हादसे में 5 लोग घायल हो गए। गंभीर घायल 3 लोगों को पहले सीकर और फिर जयपुर रेफर किया गया है। हादसा रविवार को शाम साढ़े 4 बजे खंडेला- पलसाना मार्ग पर खंडेला इलाके में हुआ। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।_*

_????प्रत्यक्षदर्शी बुधाराम ने बताया कि माजी साहब की ढाणी के पास बाइक पिकअप के नीचे आ गई। इसी दौरान पिकअप बाइक को घसीटते हुए सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराए। जब वे पास पहुंचे तो करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग लहूलुहान हालत में पड़े थे। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही 10 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में बाइक सवार पति-पत्नी और पिकअप सवार 7 लोग शामिल है। पिकअप सवार चौमूं के सामोद के रहने वाले थे।_

*_????इनकी हुई मौत:_*

_????पुलिस ने बताया कि हादसे में पिकअप सवार 23 साल के अरविंद पुत्र प्रदीप रेगर, 26 साल की पूनम पत्नी संजय खटीक, ढाई साल के गोलू पुत्र राकेश खटीक, 20 साल के अजय पुत्र कैलाश खटीक, 23 साल की रेखा पुत्री कैलाश खटीक, 27 साल के विजय पुत्र कैलाश खटीक, 25 साल की अनुराधा पत्नी राकेश कुमार निवासी सामोद और बाइक सवार 50 साल के बीरबल पुत्र लक्ष्मण गुर्जर निवासी सुंदरपुरा रानौली सीकर, उसकी पत्नी 45 साल की जानकी देवी की मौत हो गई।_

*_????सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री हॉस्पिटल पहुंचे:_*

_????पिकअप में सवार 14 लोग खंडेला में गणेश धाम मंदिर दर्शन कर लौट रहे थे। घायल संजय, जीविका का एस के हॉस्पिटल में इलाज जारी है। वहीं मनीष, मिताली और निक्कू को गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया। इधर, हादसे की सूचना के बाद सांसद सुमेधानंद सरस्वती और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष महरिया घायलों से मिलने एस के हॉस्पिटल सीकर पहुंचे।_

मीडिया सूत्रों से c/p

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
05:17