Bikaner Live

अवैध मादक पदार्थ स्मैक तस्करी का आरोपी गिरफ्तार
soni




थाना सदर की नशे के कारोबारीयों के विरुद्व प्रभावी कार्यवाही

आरोपी ने मादक पदार्थ स्मैक तस्करी का अपनाया था नया तरीका

मोबाईल फोन के चार्ज मे डालकर सप्लाई करते है

अन्तराष्ट्रीय स्तर पर बरामद स्मैक की किमत करीब एक लाख रुपये

आरोपी से गहनता से कि जा रही है पूछताछ

श्री ओमप्रकाश आई.पी.एस. महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेन्ज बीकानेर व श्री योगेश यादव आई.पी.एस. जिला पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशन में व श्री अमित बुडानिया आई.पी.एस. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) बीकानेर व श्रीमती शालिनी बजाज RPS वृताधिकारी वृत सदर बीकानेर के सुपरविजन में मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन प्रहार व ऑपरेशन हंटर के तहत मादक पदार्थों पर विशेष निगरानी करने हेतु निर्देशित करने पर आसूचना संकलित की गई जिस पर दिनांक 08.01.2023 को श्री लक्ष्मण सिंह राठौड पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर मय हमराही मुलाजमान द्वारा MS होस्टल के पास दौराने गश्त व नाकाबंदी MS होस्टल की दिवार के पास कनासीयो की गली से मुल्जिमान फारूक शाह व सोफिन खान उर्फ पिचका के कब्जा से अवैध मादक पदार्थ स्मैक कुल 80 ग्राम सहित डिटेन किया जाकर गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में आरोपीगण द्वारा अवैध मादक पदार्थ फलौदी से लाना बताया है। प्रकरण में उक्त स्मैक किसने भेजी व कहा पर सप्लाई होनी थी इस संबंध में अनुसंधान किया जावेगा। आरोपीगण द्वारा पुलिस से बचने के लिए नया तरीका ईजाद किया है मोबाईल के चार्जरों में डालकर अवैध स्मैक का परिवहन करते हुये पाये गये है। बरामद शुदा स्मैक का किमत करीबन 01 लाख रुपये के लगभग है। प्रकरण में अग्रिम अनुसंधान थानाधिकारी नाल श्री विक्रम सिंह चारण पुलिस निरीक्षक द्वारा किया जा रहा है।

01. गिरफ्तारशुदा मुल्जिम:-

01. फारूक शाह पुत्र श्री हाजी मोहम्मद जाति मुसलमान उम्र 26 साल निवासी गली नम्बर 2 लाल खां की बाड़ी रामपूरा बस्ती लालगढ़ बीकानेर पुलिस थाना नयाशहर बीकानेर जिला बीकानेर हाल पंचायत भवन के पीछे वार्ड नम्बर 8 जामसर पुलिस थाना जामसर जिला बीकानेर

02. सोफिन खान उर्फ पिचका पुत्र श्री अली खान जाति मुसलमान उम्र 22 साल निवासी मेजर पूर्ण सिंह डेरे के पीछे भुट्टो का बास बीकानेर पुलिस थाना सदर बीकानेर जिला बीकानेर

02. कार्यवाही में शामिल टीम:-

01. श्री लक्ष्मण सिंह राठौड पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर 02. श्री सुरेन्द्र कुमार हैडकानि 196 पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर।

03. श्री मुकेश बिश्नोई कानि 704 पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर।

(04. श्री जगदीश कानि 820 पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर। 05. श्री हरीसिह चालक कानि 1432 पुलिस थाना सदर बीकानेर।

03. विशेष भूमिका

श्री सुरेन्द्र कुमार हैडकानि

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!