Bikaner Live

टाउन हॉल में सजेगी सुरीलें गीतों की शाम,बीकानेर की गंगा जमुनी तहजबी पर होगी संगोष्ठी…..
soni


बीकानेर। सिने जगत में पाश्र्व गायन के बेताज बादशाह स्व.मोहम्मद रफी की 43वीं पुण्यतिथि की पूर्व संध्या पर  सद्भावना  संगीत कला केन्द्र बीकानेर की ओर से 30 जुलाई की शाम टाउन हॉल में आयोजित सुरीले गीतों की एक शाम रफी के नाम कार्यक्रम में इकरामुदीन कोहरी का एकल गायन एवं बीकानेर की गंगा जमुनी तहजीब और भाईचारा विषेयक गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा ।कार्यक्रम के आयोजक अमानत अली कोहरी और सिराजूदीन खोखर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बीकानेर महापौर श्रीमति सुशीला कंवर और पूर्व महापौर हाजी मकसूद अहमद के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में एड़वाकेट समुन्दर सिंह राठौड़, भाजपा नेता डॉ.सुरेन्द्र सिंह शेखावत, सीएमएचओं डॉ.मोहम्मद अबरार पंवार, समाजसेवी एनडी रंगा और संगीत प्रेमी भारत प्रकाश श्रीमाली विशिष्ठ अतिथि होगें। संगोष्ठी में बीकानेर के जाने माने साहित्यकार,लेखक,कवि शायर और शिक्षाविद् बीकानेर की गंगा जमुनी तहजीब और भाईचारे पर व्याख्यान देगें। कार्यक्रम का संचालन एड़वोकेट तनवीर अली और अतिथियों का स्वागत एड़वोकेट वाहिद अली,कार्यक्रम के आयोजक अमानत अली एवं संयोजक सिराजूदीन खोखर करेगें।

Author picture

खबर

http://

Related Post

संत शिरोमणि युगपुरुष गोस्वामी  श्री तुलसीदास जी कि जयंती31 जुलाई पर बीकानेर में पहली बार41रामालयों में एक ही समय 7.15 से 9.15 के बीच सुंदरकांड के पाठ बीकानेर मानस परिवार द्वारा आयोजित होगा।

Read More »
error: Content is protected !!
Join Group