Bikaner Live

नकबजनी की घटना के 04 आरोपी गिरफ्तार
soni



> पुलिस थाना डुंगरगढ़ की कार्यवाही

> फैक्ट्री से मैथी व मुंगफली चोरी की वारदात में आरोपीगण को किया गिरफ्तार गिरफ्तार शुदा आरोपीगण से गहन अनुसंधान जारी

प्रकरण का विवरण:- श्री महेन्द्र सिंह पुत्र श्री नन्दलाल जाति जाट उम्र 47 वर्ष

निवासी खुडी छोटी तहसील लक्ष्मणगढ जिला सीकर हाल एम डी एग्रो फुड फैक्ट्री एनएच-11 नजद बेनीसर पीएस श्रीडूंगरगढ ने स्वयं की एम डी एग्रो फुड एनएच-11 बेनीसर फैक्टी से रात्रि के समय मैथी व मुंगफली चोरी करने की रिपोर्ट पेश कि जिस पर अभियोग पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान श्री आवडदान

हैड कानि 277 के सुपुर्द किया गया । कार्यवाही :- निर्देशानुसार श्री योगेश यादव आई.पी.एस. पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर के श्री सुनिल कुमार आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर व श्री दिनेश कुमार आर.पी.एस. वृताधिकारी वृत श्रीडूंगरगढ के सुपरविजन में थानाधिकारी अशोक विश्नोई ने थाना स्तर पर टीम का गठन किया जाकर नकबजनी की वारदात का खुलासा कर सिकन्दर पुत्र गन्ने खां सलीम पुत्र मासुम खां निवासीगण दाउसर बाबु पुत्र मुन्ने खां, अमजद पुत्र मुनी खां निवासीगण लुणकरनसर जिला बीकानेर को गिरफतार किया जाकर पेश

न्यायालय कर पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया गया है गहनता से पूछताछ जारी है ।

विशेष भूमिका पुलिस टीम:- 01 श्री आवडदान हैड कानि 277

102 श्री राकेश कुमार हैड कानि 164 103 श्री लेखराम कानि 1273

04 श्री गोरखाराम कानी

05 श्रीकिशन कानि 1237

06 श्री राजवीर कानि 1209

107 श्री दीपक यादव साईबर एक्सपर्ट एसपी कार्यालय बीकानेर ।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

Related Post

error: Content is protected !!