पुलिस थाना नोखा की कार्यवाही अन्तर्राज्यी नकबजनी गैंग का एक और शातिर नकबजन सज्जन कुमार गिरफ्तार
★ प्रकरण में तीन आरोपीगणों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है
★ पूर्व में गिरफ्तार आरोपीगण से चोरी किये गये सोने, चांदी के जेवरात व वारदात में
प्रयुक्त वाहन स्वीफ्ट गाड़ी को बरामद किया गया
प्रकरण में पूर्व में गिरफ्तार आरोपी राकेश शर्मा पुलिस अभिरक्षा में चल रहा है. आरोपी राकेश शर्मा व सज्जन कुमार से चोरी किये गये आभूषण बरामद
आरोपी सज्जन कुमार जाले दर्जे का शातिर नकद है जिसके खिलाफ पूर्व में
विभिन्न धानो में चोरी नयनी के एक दर्जन से अधिक प्रकरण दर्ज है
आरोपीगण की गैंग वाहन से विभिन्न स्थानों पर जाकर बंद मकानों की रेकी कर रात्रि के समय चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं
> गिरफ्तार शुदा आरोपी से चोरी व नकबजनी की अन्य वारदातों के संबंध में गहनता
से अनुसंधान व पूछताछ जारी है
घटनाका विवरण दिनांक 02.09.2022 को भी शुभा पुत्री दीपाराम जाति बिश्नोई उम्र 21 साल निवासी रोडा पुलिस थाना नोखा जिला बीकानेर ने पुलिस थाना नोखा पर उपस्थित होकर एक रिपोर्ट से 1 की कि दिनांक 31.08] 2022 को दोपहर के वक्त करीब 4 बजे पार्थिव मेरी मां भीरमा देवी हमारे मन के ताला लगाकर अपने खेत बेता कोणी गए हुए थे। आज दिनांक 02.09.20022 को सुबह के वक्त करीब 10 बजे हमार घरी सिंह की पत्नी ने फोन कर हमें बताया कि आपके घर के ताले टूटे हुए है जिस पर सूचना पाकर मे मेरी मां घर पर आए तो देखा कि घर का पूरी गांजा व एक बागरे व साल पर लगे ताले टूटे हुए थे साल में रखे बड़े बक्सा के दो ताले टूटे हुए में तथा उसने रखी छोटी सन्दूक व अटी के ताले भी टूटे हुए थे छोटी अमे रखे सोने के दो बाजूबंधी जो सोने के दो सोने के खड़ी से चार सोने की 5 सोने की अंगूठी सोने की मसाने की पुराची एक सोने की दूरी ने का बारिया जोने की बृजली दो सोने के कानों के लोग एक नाक का लीग व चादी के आभूषण शादी की पायजेब 30 गरी कहले 50 भरी नवरी 40 मरो की मरी एक अंगठी दो करो 14 भरी जेब 12 से एक लाख रूपये गायब रसोई में बाजरी के कट में रखा 3,00,000/- तीन लाख नकदी गायब थे तथा घर मर पड़िया व चांदी के कर्ज तथा तीन पटों के कामजात दो बैंक डायरिया व अन्य सामान भीगा तथा घर में रखा सामान अस्त व्यस्त पड़ा था। कोई अज्ञात व्यक्ति 01-02-09 [2022 की रात्रि के समय हमारे घर तोड़कर पर मे घुसकर उपरोक्त आभूषण व नकदी व अन्य सामान चोरी कर ले गया। वगैरा वगैरा रिपोर्ट पर अभियोग दर्ज कर अनुसधान श्री गोविन्दसिह सजाने के सुपुर्द किया गया।
प्रकरण की घटना की गंभीरता को देखते हुए श्री ओमप्रकाीएस पुलिस महानिरीक्षक बीकानेर राज बीकानेर श्री यादव आईएस पुलिस अधीक्षक जिला बीकानेर के निर्दे श्री अमित कुमार आईपीएस अति. पुलिस अधीक्षक भार बीकानेर श्री सुनिल कुमार आरपीएस अति पुलिस बीकानेर श्र भवानीसिंह इन्दा आरपीएस के निकट सुपरविजन में धानाधिकारी न श्री ईश्वरप्रसाद पु. नि. के नेतृत्व में टीम गठित कर प्रकरण में अज्ञात चारों का पता लगाने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत व लगन से कार्य करते हुए घटनास्थल के पास पास व अलग अलग स्थानों का सोसाटयो फुटेज व बीटीएस डाटा दिले व तकनीकी संसाधनों से चोरी की वारदात का खुलासा कर रात्रि के द मकानों की रेकी कर चोरी करनेवाली गैंग का पर्दाफा कर आरोपीगण सुभाष पुत्र प्रकाश जाति 40 साल निवासी वार्ड में. कालानी लामण्डी पुलिस थाना रायता जिला श्री गंगानगर हाल में 28 भगतसिंह कालोनी गुरुद्वारा साहिब के पास की घटना पुलिस थाना घड़साना जिला श्रीगंगानगर व 2. कुमार पुत्र दौलतराम जाति सोनी उम्र 27 साल निवासी वार्ड नंबर 41 सुरे या कालांनी हनुमानगढ जयान पुलिस थाना हनुमान जब जिलानुमान को गिरफ्तार कर आरोपीगण से चोरी किये गये सोने चांदी के आभून बरामद कर चोरी की पारदात में प्रयुक्त वाहन स्टार को जा कर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में निजाया गया। प्रकरण ने अन्य याति आरोपीगण की पुलिस टीम द्वारा लगातार इनके समर्पित स्थानों पर दी जाकर तला की गई। प्रकरण में करीब 06 माह से पांछित चल रहे आरोपी कुमार पुत्र मदनलाल जाति भामा उम्र 43 साल निवासी पृथ्वी की कके पास बालाजी धाम के तीन पुलिस थाना सिटी-2 जिला फाजिल्का पंजाब को गिरफ्तार कर पीसी रिमाण्ड प्राप्त कर अनुसंधान किया गया।
आरोपी शक 1 भार्मा से प्रकरण में चोरी किये गये आभूषण बरामद किये गये। प्रकरण में करीब पांच माह से वांछित चल रहे आरोपी सज्जन कुमार पुत्र
हंसराज जाति कुम्हार उम्र 40 साल निवासी अमरपुरा पुलिस थाना बाडवाला जिला
फाजिल्का पंजाब को दिनांक 31.01.2022 को गिरफ्तार किया कर अनुसंधान किया गया।
आरोपी सज्जन कुमार से प्रकरण में चोरी किये गये आभूषण बरामद किये गये आरोपी
सज्जन कुमार आले दर्जे का भागतिर अन्तराजीय नकबजन है जिसके विरूद्ध राजस्थान व
पंजाब के विभिन्न थानों में एक दर्जन से अधिक चोरी व नकबजनी के प्रकरण पूर्व से दर्ज
है आरोपीगण से अन्य चोरी व नकबजनी की वारदातों के संबंध में गहनता से अनुसंधान
व पुछताछ जारी है।
आरोपीगण ने अन्तर्राज्यीय स्तर की गैंग बना रखी है जो वाहन लेकर से
राजस्थान के विभिन्न जिलों में अलग अलग स्थानों पर जाकर बंद व बड़े मकानों की रेकी
करते हैं तथा रात्रि के करीब 01 से 04 बजे के मध्य बंद मकान के साले तोड़कर आभूषण,
नगदी व कीमती सामान चोरी करते हैं तथा राजस्थान पंजाब सीमा के पास जाकर सामान
का बंटवारा कर अलग अलग हो जाते है आरोपीगण की गैंग के विरुद्ध राजस्थान व
पंजाब के विभिन्न थानों में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।
गिरफ्तार आरोपी का विवरण :-
1. सज्जन कुमार पुत्र हंसराज जाति कुम्हार उम्र 40 साल निवासी अमरपुरा पुलिस थाना
जिला फाजिल्का पंजाब
पूर्व में गिरफ्तार गैंग के आरोपीगण का विवरण:- 1. सुभाष पुत्र जाति उम्र 40 साल निवासी वार्ड 08 केशव
कालीपुलस थाना रावला जिला श्री गंगानगर वार्ड नं. 23 भगतसिंह
कालोनी गुरुद्वारा साहिब के पास बस्ती साना पुलिस थाना घड़साना जिला श्रीगंगानगर। 2. रवि कुमार पुत्र दलतराम जाति सोनी उम्र 27 साल निवासी वार्ड नंबर 41 सुरे कॉलोनी हनुमानगढ़ पुलिस नागवजानहिला हनुमानगतः । 2. रा 1 कुमार पुत्र जाति भाम उम्र 43 साल निवासी पृथ्वी की पास बालाजी धाम के पिछे अजीम पुलिस थाना सिटी-2 अबोहर जिला पंजाब
पुलिस टीम सर्व श्री इंचा प्रसाद पुन, गोविन्दसिंह सउनि कैलाश विश्रोई कानि विक्रमसिंह कानि जितेन्द्र बोहरा कानि गणेश गुर्जर कानि पुलिस थाना नोखा, दीपक यादव डैड कानि व दलीपसिंह हैड कानि साईबर सैल बीकानेर।