> आरोपी सीताराम ने दोराने पुछताछ अब तक 29 मोटरसाईकिले हो चुकी बरामद
> आरोपी सीताराम से अन्य कई चोरी की घटना खुलने की संभावना
> गिरफ्तार शुदा आरोपी से गहन अनुसंधान जारी श्री ओमप्रकाश आईपीएस महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज बीकानेर तथा पुलिस अधीक्षक बीकानेर श्री योगेश यादव आईपीएस एवं श्री अमित कुमार आईपीएस अति. पुलिस अधीक्षक शहर बीकानेर के आदेशानुसार व श्रीमति शालिनी बजाज आर. पी.एस. वृत्ताधिकारी वृत्त सदर बीकानेर के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी महेश कुमार पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में जिला बीकानेर में हो रही मोटरसाईकिल चोरी के वारदातों के मध्यनजर मोटरसाईकिल चोरो की धरपक्कड हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत आसूचना संकलन कर श्री कृष्ण कुमार हैडकानि 197 मय जाब्ता के टीम गठित की गई। टीम द्वारा मोटरसाईकिल चोर सीताराम पुत्र नारायणराम जाति जाट (घा) उम्र 24 साल निवासी सिनियाला तहसील नोखा पुलिस थाना जसरासर जिला बीकानेर को गिरफतार कर पूछताछ की गई। मोटरसाईकिल चोर से पूर्व में 25 मोटरसाईकिल बरामद की जा चुकी है तथा दौराने अनुसंधान मोटरसाईकिल चोर से उसकी तला अनुसार 04 मोटरसाईकिल और बरामद की जा चुकी है। अब तक मोटरसाईकिल चोर सीताराम से कुल 29 मोटरसाईकि बरामद की जा चुकी है।
बरामद मोटरसाईकिल सूचि
क्र.सं.
01
हीरो स्पलेन्डर प्रो
02
03
हीरो एचएफ डीलक्स
हीरो एचएफ डीलक्स
04
मोटरसाईकिल
डीलक्स
इजन नंबर
| HA10ELL9D11898
| HA11ECA9H…..
| HA11EJF4DO ——-
| हीरो होन्डा सीडी
| HA11EA89J49836
चैसिस नम्बर
|एमबीएलएचए10एआरसी9डी01201
|एमबीएलएचए——
|एमबीएलएचए11ए——
|एमबीएलएचए11ईई89एच12154—