Bikaner Live

श्रीउत्सव में ग्राहकों ने दिखाया उत्साह, जमकर हुई खरीदारी
महिला सशक्तिकरण में श्रीउत्सव अहम् कड़ी : डॉ. नीरज के. पवन…
soni

श्रीउत्सव में ग्राहकों ने दिखाया उत्साह, जमकर हुई खरीदारी
महिला सशक्तिकरण में श्रीउत्सव अहम् कड़ी : डॉ. नीरज के. पवन
खरीदारी का अंतिम दिन शनिवार, 50 से अधिक स्टालों पर मिल रहे बेहतरीन उत्पाद


बीकानेर। आर्थिकस्तर पर सक्षम होने पर ही महिलाएं सशक्त हो पाएंगी। यह बात नोखा रोड स्थित हंशा गेस्ट हाउस मे दो दिवसीय श्रीउत्सव मेले का शुभारम्भ के दौरान संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के पवन ने कही। डॉ. नीरज के.पवन ने कहा कि महिलाएं यदि अपनी कला-कौशल को प्रोडेक्ट के रूप में उपभोक्ताओं के समक्ष रखती हैं तो हुनर की भी कदर होगी और आर्थिक संबल भी प्राप्त होगा। तेरापंथ महिला मंडल बीकानेर द्वारा आयोजित इस उत्सव का शुभारम्भ शुक्रवार सुबह 10 बजे संभागीय आयुक्त डॉ. नीरज के.पवन द्वारा किया गया। इस दौरान समाजसेवी गणेश बोथरा, बसंत नौलखा, हंसराज डागा, विनोद बाफना, जेठमल बोथरा, पदम बोथरा, सुरेश बैद, रोशन बोथरा व अमित कोठारी का आतिथ्य रहा। मंडल अध्यक्ष प्रेम नौलखा ने बताया कि श्रीउत्सव में बीकानेर के साथ बैंगलुरु, दिल्ली, सूरत, चंडीगढ़, जोधपुर, जयपुर, राजसमंद, ब्यावर आदि शहरों की महिला व्यवसायी करीब 50 स्टाल्स लगाई गई हैं। मेले में क्लॉथिंग, फुटवियर, होम डेकोर, प्रोडेक्ट्स, ज्वैलरी, कॉस्मेटिक, हैंडीक्राफ्ट्स, फूड्स, बैग्स सहित अनेक उत्पाद वाजिब दरों पर उपलब्ध हैं। मंत्री अंजू बोथरा ने बताया कि वाजिब दामों में घरेलू उत्पादों का एक ही छत के नीचे उपलब्ध होना उपभोक्ताओं के लिए सुविधाजनक है। सुबह 10 से रात्रि 10 बजे तक चलने वाले इस दो दिवसीय मेले में ब्रांडेड आइटम भी किफायती दरों विक्रय किए जा रहे हैं। श्रीउत्सव आयोजन प्रभारी राखी चौरडिय़ा ने बताया कि शनिवार को रात्रि 10 बजे तक खरीदारी का अवसर है। श्रीउत्सव में शांता भूरा, प्रतिभा सेठिया व चंद्रकला महात्मा की प्रमुख सहभागिता है।

Author picture

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
21:17