Bikaner Live

दो दिवसीय दौरे पर बीकानेर पहुंचे मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी….
soni


बीकानेर, 21 अप्रैल। मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी श्री लोकेश शर्मा दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार दोपहर बीकानेर पहुंचे। यहां सर्किट हाउस आने पर उनका भव्य स्वागत किया गया।
विशेषाधिकारी का ऋषि व्यास, राहुल जादूसंगत, रामनिवास कुकणा, डूंगर कॉलेज के छात्र संघ अध्यक्ष हरिराम गोदारा, भीखाराम मेघवाल, राजकुमारी व्यास, पार्षद श्यामसुंदर तंवर, तोलाराम सियाग, दाऊ मोहता, गौरव व्यास, श्रवण रंगा, सरजीत सिंह, मुकेश रामावत सहित अनेक लोगों ने भव्य स्वागत किया। दो दिवसीय दौरे के दौरान शर्मा विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
बैनर का किया विमोचन
विशेषाधिकारी शर्मा ने विप्र सेना द्वारा भगवान परशुराम के जन्मोत्सव के अवसर लगाए जाने वाले अस्थाई जल मंदिर के बैनर्स का विमोचन किया।
संभाग प्रभारी पवन सारस्वत ने बताया कि विप्र सेना द्वारा पिछले 3 वर्षों से बीकानेर स्थापना दिवस और प्रशुराम जयंती के अवसर पर अस्थाई जल मंदिर लगाए जा रहे हैं। राम उपाध्याय ने संस्था की विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया। इस दौरान गोपाल जोशी, ऋषि व्यास, गौरव व्यास, अनिकेत शर्मा, विनय थानवी, नवनीत पुरोहित, मधुसूदन शर्मा आदि मौजूद रहे।

Author picture

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
03:19