Bikaner Live

रौनक रॉयल एनफील्ड की मनाई गई चौथी सालगिरह
soni


बीकानेर गंगाशहर स्थित रौनक रॉयल एनफील्ड के आज चार साल पूर्ण होने पर शो रूम परिसर में समस्त टीम के साथ सालगिरह का कार्यक्रम रखा गया , शो रूम निदेशक रौनक राठी की मौजूदगी में सभी टीम सदस्यों ने केक काटा, शो रूम प्रबंधक पंकज पारीक ने बताया की इन चार सालों में बीकानेर वासियों का आपार सहयोग प्यार मिला है उसी का नतीजा है कि हम इस प्रतिस्पर्धी युग में आज भी अपनी सेवाए सुचारू रूप से दे रहे है, हमारे डायरेक्टर श्री जुगल जी राठी का कुशल नेतृत्व ही रहा है जो हमे एक परिवार के रूप में स्थापित कर चुका है उन्ही के मार्गदर्शन से आज हम बीकानेर के लोगो से जुड़े हुए है और ऐसी आशा और विश्वास है कि क्षेत्र वासियों का प्यार सहयोग और पसंद के रूप में हम ही पहला और अंतिम विकल्प रहेंगे ग्राहक संतुष्टि ही हमारा ध्येय था और रहेगा। अंत में श्री रौनक राठी ने सभी टीम को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
20:26