ब्रह्मलीन गौ सेवी संतश्री दुलारामजी कुलरिया की अष्टम पुण्य तिथि पर विशाल सत्संग का आयोजन मुलवास-सिलवा में हुआ
देर रात बही भजनों की सरिता सेंकड़ो की तादाद में संत महात्माओं ने संत जी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी बीकानेर SP तेजस्वीनी गौतम तथा प्रशासनिक अधिकारीगण और राजनेताओं ने सिलवा पहुँच कर संत जी को नमन किया।
इस पावन अवसर पर पूज्य गुरुदेव सिथल पीठाधीश्वर श्री क्षमाराम जी महाराज ने आशीर्वचन दिया ।
और सुविख्यात भजन गायक संतश्री सुखदेवजी महाराज ने बेहतरीन भजनों की प्रस्तुति दी ।
संतश्री के तीनों सुपुत्र श्री भंवर जी नरसी जी पूनम जी और समस्त कूलरिया परिवार ने हज़ारो की तादाद में पहुँचे मेहमानों का स्वागत सत्कार किया।



