Bikaner Live

*भूखा कोई ना सोए ऐसी व्यवस्था ईश्वर ने की है किसी का दान की सेवा किसी के लिए जरूरत पूरी कर देता है*
soni

29 फरवरी, श्रीगंगानगर, श्री गुरु अर्जुन दास सत्संग भवन के संस्थापक एवं श्री रूद्र हनुमान सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गुरु अर्जुन दास जी द्वारा बस स्टैंड वह शिवालय के बाहरी सभी के लिए वह रेलवे के पास झोपड़ी में रहनेवाले के लिए रोज लगने वाली लंगर सेवाओं में अपना सहयोग दिया। गुरु अर्जुन दास जी ने सभी सहयोगी साथियों का धन्यवाद दिया वह गुरू अर्जुन दास जी द्वारा लंगर सेवाओं की प्रशंसा करते हुए कहा गया कि “इस तरह की व्यवस्थाओं से बहुत सारे जरूरतमंदों को भोजन प्रसाद मिल जाता है। लंगर सेवा का मुख्य विचार सभी को उनकी जाति, पंथ, रंग, धर्म या लिंग की परवाह किए बिना मुफ्त भोजन परोसना है, जिससे यह साबित होता है कि हम सभी एक ही परम पिता परमात्मा की संतान हैं। लंगर में सभी लोग बिना किसी अनुष्ठान के एक साथ भोजन करते हैं और इस प्रकार समानता के विचार को बढ़ावा मिलता है। ईश्वर भक्ति ईश्वर हम सबको सद्बुद्धि दे वह अपने से एकाकार होने कि शक्ति दे शुभकामनाएं के साथ शुक्रिया शुक्रिया अदा करते रहे
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गुरू अर्जुन दास जी

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

Related Post

error: Content is protected !!