गीतों भरी शाम 3 जून को टाउन हॉल में अमन कला केंद्र द्वारा टाउन हॉल में 3 जून शाम 7 बजे हिन्दी सिनेमा के महान पार्श्व गायक मोहम्मद रफ़ी शताब्दी समारोह व शो मैन राज कपूर की पुण्यतिथि के अवसर पर रंगारंग फिल्मी गीतों का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा अमन कला केंद्र के अध्यक्ष मोहम्मद रफीक कादरी ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी एन डी रंगा होंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता नारायण बिहानी व डॉ प्रवीण चतुर्वेदी पूर्व अधीक्षक राजकीय चिकित्सालय करेंगे विशिष्ठ अतिथि सैय्यद अख्तर अली एम आर मुगल संजय सांखला डॉ मुकेश सिंघल यशपाल नागपाल डॉ भूपेंद्र तिवाड़ी मोहम्मद सदीक चौहान रहमत अली शिव शंकर सिंह यादव धर्मेंद्र सोनी नेमीचंद गहलोत अशोक सोनी जसमतिया यशबंशी माथुर होंगे अनवर अजमेरी ने बताया कि कार्यक्रम मोहम्मद रफी राज कपूर व अन्य कलाकारों के गाए गीत प्रस्तुत किए जाएंगे कार्यक्रम का संचालन मो रफीक कादरी करेंगे