नोखा – (धर्मनगरी नोखा) में तहसील परिसर स्थित अर्कश्वर महादेव मंदिर में अकेश्वर महादेव परिवार की टीम के दिनेशसिंह राजपुरोहित की अगुवाई एव पंडित बलराम कठातला के सानिध्य में विधिविधान एवं मंत्रोचार कै साथ श्रावण मास की पूर्व संध्या श्रावण लागती पूर्णिमा 21 जुलाई से श्रावण उत्तरती पूणिमा 19 अगस्त 2024 तक एक माह चली भगवान शंकर की विशेष पूजा अर्चना महा अभिषेक, सस्त्रसन श्रावण माह के 5वें अंतिम सोमवार को मीठे दही से अभिषेक व चणा, रुद्राक्ष से सहस्त्र सन और विषेश पुजा के बाद हवन के साथ ही है पूर्णाहुति होने के बाद पंडित बलराम कठातला को विदाई दी गई। मंदिर पुजारी के रामकिशन पंचारिया का स्वागत किया गया। टीम के संरक्षक दिनेशसिंह राजपुरोहित ने टीम अध्यक्ष ओमप्रकाश राठी, ललित माहेश्वरी, मोहित जोशी, सुरेश झंवर सहित पूजा करने वाले सभी सदस्यों मदन जोशी, इन्द्र चन्द मोदी, विजय मारू, जयकरण चारण, बाबूलाल साध, राधे व श्याम सोनी, घनश्याम छीपा, हरी पारिक, गोपाल मालानी, गोपीकिशन पांणेचा, घनश्याम सेवक, उमेश राठी, महादेव नाई, ब्रमप्रकाश तंवर, दामोदर पुरोहित, जितेन्द्र, नवीन, चेतन प्रकाश पुरोहित, शिवराज विश्नोई, कैलाश, नवीन पंचारिया सहित पूजा करने वाली टीम का धन्यवाद किया करते हुए दिये गये सहयोग के लिए आभार जताया। खास कर लालचन्द उपाध्यय और प्रेमजोशी जिनका मंदिर सहित सभी तरह की व्यवस्थाओं को सुचारू बनाये रखने के लिए धन्यवाद देते हुए आभार जताया।
उक्त जानकारी टीम के इंद्रचन्द मोदी ने प्रेसनोट जारी करते हुए दी।