बीकानेर – लूणकरणसर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से एक कदम दूर…….
भानु स्वरूप पंचारीया फुलदेसर (पन्डित जी साफ़ा वाले लुणकरनसर) का विश्व का सबसे तेज जोधपुरी साफ़ा बांधने पर ईन्डिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज होने पर केबिनेट मंत्री श्री सुमित जी गोदारा ने मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया…..स्वरूप ने मध्यप्रदेश के आदीत्य पंचोली के रिकॉर्ड को तोड़कर ये सबसे तेज साफ़ा बांधने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है,गुर्जर गौड़ समाज v सभी वर्ग यार दोस्तो और गोतम सेवा ट्रस्ट,बीकानेर ने लाडले को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देकर उज्ज्वल भवशीय की मंगल कामना की आशीर्वाद दिया।जी एस टी ग्रुप के अध्यक्ष ने कहा
जिसका भाई हमेशा साथ खड़ा होता उसे
दुनिया की हर कामयाबी ख़ुशी मिलती हैं।