Bikaner Live

शेयर बाजार में सेंसेक्स नीचे की ओर … सेंसेक्‍स 1190 अंक से ज्‍यादा टूटा,
soni

सुबह की अच्‍छी शुरुआत के बाद आज शेयर बाजार में भारी गिरावट देखी जा रही है. गुरुवार को दोपहर के बाद शेयर बाजार भरभराकर टूट गया. बीएसई Sensex 1190 अंक से ज्‍यादा गिर गया और वहीं निफ्टी में 360 अंक से ज्‍यादा की गिरावट आई है. सेंसेक्‍स 79,043 और निफ्टी 23,914.15 पर कारोबार कर रहा था. निफ्टी बैंक की बात करें तो 370 अंक ढह चुका है और 51930 पर कारोबार कर रहा था. बीएसई सेंसेक्‍स के टॉप 30 शेयरों की बात करें तो SBI को छोड़कर सभी स्‍टॉक में भारी गिरावट हुई है. सबसे ज्‍यादा आईटी सेक्‍टर्स के शेयर टूटे हैं. Infosys 3.50 फीसदी, अडानी पोर्ट 3 फीसदी, बजाज फाइनेंस 2.90 फीसदी, टीसीएस, Reliance Industries, HCL Tech और नेस्‍ले इंडिया के शेयर 3 फीसदी तक गिरे हैं. ।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!