Bikaner Live

जन्मदिन पर अंकेश्वर महादेव की विशेष पूजा अर्चना कर लिया आशिर्वाद : इंद्रचंद मोदी
soni

नोखा। यहां तहसील परिसर स्थित अकेश्वर महादेव मंदिर परिवार के सदस्य इन्द्रचन्द मोदी ने बताया कि अंकेश्वर महादेव परिवार के प्रमुख दिनेश सिंह राजपुरोहित अपने जन्मदिन के अवसर पर 30 दिसम्बर भगवान अर्केश्वर महादेव की हर रोज की भांती विशेष पुजा अर्चना एवं भोग लगा कर महादेव व पुजारी जी से आशिर्वाद लिया। इसके पश्चात अकेश्वर महादेव परिवार की टीम जोरावरपुरा स्थित मास्टर स्व० सुरजारामजी राजपुरोहित के आवास पर पहुंची और जहाँ उनके पुत्र व टीम प्रमुख दिनेश सिंह राजपुरोहित द्वारा अपने जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित स्नेहभोज प्रसाद में शामिल हुए और भगवान शंकर का प्रसाद लिया और टीम प्रमुख राजपुरोहित को बधाई एवं मंगल जीवन सताऊ होने की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर टीम के सदस्य एव शिव भक्त सुरेश झंवर, ललित माहेश्वरी, पत्रकार इन्द्र चन्द मोदी, ओमप्रकाश राठी, ओमप्रकाश पारीक, मोहित जोशी, ओमप्रकाश जाट, बाबूलाल साध, विजय मारू, पूनम झंवर, महादेव नाई, ऊमेश राठी, रवि सेवग, राधे सोनी, आनन्द सहित ग्रुप सदस्य उपस्थित रहे।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

Related Post

error: Content is protected !!
Join Group
18:57