Bikaner Live

भाजपा नेताओं ने पहलगाम आंतकी हमले पर दुख जताया कहा यह हमला मानवता पर काला धब्बा।
soni

पहलगाम में हुए आंतकी हमले को भाजपा शहर जिला अध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने इसे कायरता की निशानी बताया पर्यटकों पर गोलियां बरसाकर कायरता दिखाने वाले आतंकियों ने इंसानियत का गला घोंट दिया साथ ही घायलों के जल्द ठीक होने की प्रार्थना करते हुए शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। पूर्व जिलाध्यक्ष विजय आचार्य ने कहा सभ्य दुनिया में आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए और यह कायरतापूर्ण कृत्य अस्वीकार्य है जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खोया है उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं और जो घायल हुए हैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। जिला महामंत्री मोहन सुराणा ने कहा पहलगाम में हुआ कायराना आतंकी हमला मानवता पर एक काला धब्बा है यह सिर्फ़ एक जगह पर हमला नहीं है बल्कि भारत की आत्मा पर एक घाव है। भाजपा नेता नरेश नायक, श्याम सुंदर चौधरी, हनुमान सिंह चावड़ा, आनंद सिंह भाटी, विजय उपाध्याय, जितेंद्र राजवी, मनीष सोनी, सांगीलाल गहलोत, कुणाल कोचर, भारती अरोड़ा, अनु सुथार, इंद्रा व्यास ने भी दुख जताया।

मनीष सोनी
जिला मंत्री मीडिया संयोजक भाजपा बीकानेर शहर।

Picture of दिलीप गुप्ता

दिलीप गुप्ता

खबर

पीबीएम में तीन स्थानों पर जल सेवा का हुआ शुभारम्भसेवा ऐसी जो जन-जन के लिए बने प्रेरणा : डॉ. खजोटियानर सेवा नारायण सेवा हमारे संस्कारों की देन : डॉ. एलके कपिल*नोखा के ओमजी भाई जवेरी, नापासर के जोड़ा बंधुओं का रहा सहयोगसेवानिवृत्त बैंककर्मियों ने दिनभर जल सेवा कर कमाया पुण्य

पीबीएम में तीन स्थानों पर जल सेवा का हुआ शुभारम्भसेवा ऐसी जो जन-जन के लिए बने प्रेरणा : डॉ. खजोटियानर सेवा नारायण सेवा हमारे संस्कारों की देन : डॉ. एलके कपिल*नोखा के ओमजी भाई जवेरी, नापासर के जोड़ा बंधुओं का रहा सहयोगसेवानिवृत्त बैंककर्मियों ने दिनभर जल सेवा कर कमाया पुण्य

Related Post

पीबीएम में तीन स्थानों पर जल सेवा का हुआ शुभारम्भसेवा ऐसी जो जन-जन के लिए बने प्रेरणा : डॉ. खजोटियानर सेवा नारायण सेवा हमारे संस्कारों की देन : डॉ. एलके कपिल*नोखा के ओमजी भाई जवेरी, नापासर के जोड़ा बंधुओं का रहा सहयोगसेवानिवृत्त बैंककर्मियों ने दिनभर जल सेवा कर कमाया पुण्य

Read More »
error: Content is protected !!
Join Group
04:20