


विधायक व्यास ने नगर थरपणा उछब का किया पोस्टर विमोचन
538 वें बीकानेर स्थापना दिवस पर नगर थरपणा उछब समिति के द्वारा आयोजित होने वाले आयोजनों के पोस्टर का विमोचन आदरणीय विधायक बीकानेर पश्चिम श्री जेठानंद जी व्यास भाई साहब द्वारा धरणीधर मैदान में गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में किया गया।
विमोचन के दौरान नगर थरपणा उछब समिति के संयोजक जोगेंद्र शर्मा, सह संयोजक श्रीमती आशा आचार्य, अनिल आचार्य, मोतीलाल हर्ष, भंवर पुरोहित, उप महापौर अशोक आचार्य, टनू काका, किशोर आचार्य पार्षद, अनिरुद्ध आचार्य, संजय शर्मा, नवनीत पारीक, दिनेश चौहान, विशाल गोलछा, कपिल शर्मा, नरेंद्र आचार्य, राजा व्यास, शिवजी पार्षद, दुर्गाशंकर आचार्य, आदि उपस्थित रहे।