श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर। तोलाराम मारू
*प्रदेश कांग्रेस सरकार की जनविरोधी नीतियों और बिजली,पानी के स्थानीय मुद्दों को लेकर श्रीडूंगरगढ़ भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम तहसीलदार को दिया ज्ञापन*।
प्रदेश की कुशाशन एंव भ्रष्ट सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं बिजली,पानी सहित क्षेत्र की प्रमुख जन समस्याओं को लेकर राज्यपाल के नाम उपखण्ड अधिकारी के मार्फ़त तहसीलदार कोभाजपा कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन दिया।
गांव गांव ढाणी ढाणी तक भाजपा की नीतियों के प्रचार प्रसार करने वाले तथा सदैव जनता की समस्या के समाधान हेतु तत्पर रहने वाले जन सेवक भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत ने कांग्रेस सरकार को जन विरोधी सरकार बताते हुए कहा की यह सरकार पिछले 4 सालों से अपने अंतर्कलह की वजह से होटलों में सरकार चला रही थी और अब आचार सहिंता लगने के 4 माह पहले राहत शिविर के नाम पर अपना प्रोपोगेन्डा चलाकर जनता को गुमराह करने का काम कर रही है आये दिन बिजली की दरों में बढ़ोतरी से और क्षेत्र में पानी की किल्लत से श्रीडूंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण एंव शहरी क्षेत्र की जनता इस सरकार और प्रशाशन से भयंकर परेशान है, । पूर्व जिलाध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने भी इस सरकार को सबसे फ़ैल सरकार बताते हुए आमजन की विरोधी सरकार बताया | इस दौरान भाजपा कार्यालय श्रीडूंगरगढ़ से भाजपा कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ़ नारे बाजी, तख्तियों पर बिजली,पानी के मुद्दों के स्लोगन और भाजपा के झंडो के साथ पैदल मार्च निकालते हुए उपखण्ड कार्यालय पहुँचे |
प्रदर्शन में मौजूद रहे।
चेयरमेन मानमल शर्मा,पूर्व चेयरमेन शिव स्वामी,हेमनाथ जाखड़,वाईस चेयरमेन बंशीधर सुथार, मण्डल अध्यक्ष महावीर प्रजापत,महेश राजोतिया , प्रदीप जोशी,सुरेन्द्र चुरा, पार्षद जगदीश गुर्जर,अरुण पारीक,विनोदगिरी गुंसाई, विक्रम शेखावत,गोपाल छापोला,रजत आसोपा,हेमराज बरडिया,भरत सुथार,लोकेश गौड़,पवन उपाध्याय, श्याम सुन्दर पुरोहित, नारायण मोट,महेंद्र सिंह राजपूत,रोशन अली छिम्पा, पूर्व सरपंच ओम नाथ सिद्ध,भंवरलाल शर्मा,पूर्व सरपंच ओमप्रकाश नाई,ओम प्रकाश सोनी, कालू सिंह, राजेन्द्र सिंहराजपुरोहित तोलियासर,नवरतन राजपुरोहित, शिव तावनियाँ,मुलचंद इन्दोरिया,संदीप कायल,गोपाल व्यास, विष्णु वाल्मीकि,अनमोल मोदी,आईदान जोशी,नारायण पारीक,रामलाल सोनी,अर्जुनलाल शर्मा जेतासर,गणेश गिरी गोस्वामी, ,फुशाराम पारीक,रामलाल नायक, किशन पूरी,योगेश सारस्वत,मालचंद राजपुरोहित,नथमल राजपुरोहित,सीताराम राजपुरोहित,गजू जोशी,ब्रजलाल मेघवाल,गोपी मेघवाल,अटल शर्मा,आसिफ तंवर,श्रवण प्रजापत सहित अनेकों कार्यकर्ता मौजूद रहे |