Bikaner Live

डूंगरगढ़ ने उप खंड अधिकारी कार्यालय के आगे विशाल धरना
soni

श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर। तोलाराम मारू
बीएलओ कार्यसे हटाने के संबंध में। संकल्प पत्र सोंपा गया। मुख्य मांग बीएलओ को गेर शेक्षणिक कार्य से शिक्षको को मुक्त करो। नारेबाजी कर उप खण्ड अधिकारी को बीएलओ ने सकंल्प पत्र कार्य बहिष्कार का सोपे गये । शिक्षकों के हित के लिए सदैव संघर्षरत वरिष्ठ शिक्षक नेता सोहन गोदारा ने कहा कि शिक्षा को बचाने के लिये शिक्षकों को ही आगे आना होगा सरकार निजी करण करने पर तुली हुई है । सार्वजनिक संस्थान को पुजीपतियों के हाथों बेच रही है साल भर चलने वाले बीएलओ का कार्य स्कूल को व गरीब को बर्बाद कर रहे है सविधान में कानून का प्रावधान होने के बाद भी अधिकारी जबरदस्ती कानून की धज्जियां उडा रहे हैं जिला अध्यक्ष आदुराम मेघवाल ने कहा कि प्रशाशन कुछ भी करले अब शिक्षक बीएलओ का कार्य नहीं करेंगे एस डी एम दवारा सकारात्मक पहल नहीं की जा रही है अब आंदोलन को ओर तेज किया जायेगा । अब विशाल धरना प्रदर्शन किया जायेगा ।पुरे जिले सभी उप खण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया जायेगा तहसील अध्यक्ष हरिराम सहू ने कहा तहसील के हर अध्यापक वर्ग विधालय जायेंगे सभी को साथ लेकर आंदोलन करेंगे हर उस कार्य का बहिष्कार करेंगे जो बेगार के रूप में 34 प्रकार के कार्य है जो नहीं करेंगे किसी शिक्षक साथी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा। वरिष्ठ शिक्षक नेता प्रभु राम बाना , कुशलाराम सहू, दाना राम डेलू सभा अध्यक्ष बाला राम मेघवाल, केलाश सिहाग पन्ना राम डेलू श्रवण सारस्वत, लालचंद गोदारा, मुकेश मीणा आदि ने सम्बोधित किया तथा बहिष्कार करने का संकल्प लिया

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!