Bikaner Live

कोरोना योध्दाओ व समाज सेवी अलग -2क्षेत्र मे अपनी खास पहचान बनाने वालो का किया सम्मानित
soni

कोरोना योध्दाओ व समाज सेवी अलग -2क्षेत्र मे अपनी खास पहचान बनाने वालो का किया सम्मानित*

नगर निगम बीकानेर महापोर् व गंगाशहर पुलिस थाना में आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित किया गया।

नगर निगम बीकानेर महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त ए एच गौरी, आयुक्त पंकज शर्मा तथा उपायुक्त सुमन शर्मा ने ध्वजारोहण कर शांति के प्रतीक सफेद कबूतर को खुली हवा में आजाद किया।
राष्ट्रगान के बाद शुरू हुए सम्मान समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 39 प्रबुद्धजनों का सम्मान किया गया।*गंगाशहर पुलिस थाना परिसर रानीदान उज्जवल सी आई व समस्त स्टाप ने ध्वजारोहण् किया।
सामाजिक सरोकारों में गत काफी बरसों से सक्रिय ग्रीन संकल्प अभियान जो कि पर्यावरण के क्षेत्र में वृक्षारोपण की मुहिम को जन जन तक पहुंचा रहा है। गोतम सेवा ट्रस्ट, बीकानेर(GST GROUP)ने जो कोरोना काल के समय {सवा लाख किलो आटा} पुरे बीकानेर जिले के गाँव गाँव जाकर वितरण किया ये सामाजिक संस्था प्रसा शन के सहयोग के लिए स्वच्छ अभियांन, चिकित्सा सेवा, वृक्षा रोहन,चुनाव प्रचार हो हमेशा तत्पर रहती है,रहेगी आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बीकानेर नगर निगम की मेयर श्रीमती सुशीला कंवर राजपुरोहित आयुक्त श्री पंकज शर्मा द्वारा अभियान के > गोतम सेवा ट्रस्ट टीम, बीकानेर द्वारा कोविड- 19 (सवा लाख किलो आटा)गाँव गाँव वितरण किया व समन्वयक गोपाल जोशी को ग्रीन संकल्प टीम द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर जिला स्तर पर सम्मानित किया गया वह उज्जवल भविष्य की कामना की गई इस अवसर पर यूथ वर्ल्ड समूह के राष्ट्रीय संयोजक भैरो सिंह राजपुरोहित गौतम सेवा ट्रस्ट के शिवदयाल बछ, वरिष्ठ फोटोग्राफर शिवराज पंचारिया पार्षद राम दयाल पंचारिया संगीत प्रेमी बजरंग जोशी व पार्षद और शहर के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे। 15 अगस्त स्वनतत्रता दिवस के उपलक्ष में आज गौतम गार्डन, गंगा शहर में गौतम सेवा ट्रस्ट,बीकानेर * व *फोटोग्राफर एसोशियशन संघ, जिला बीकानेर राम प्रताप पानेचा अध्यक्ष, सुनील धीर, विजय बोडा,सदस्यों द्वारा ध्वजारोहण किया सभी ने सामूहिक रूप से राष्ट्रगान जन गण मन ,भारत माता की जय के उद्घोष ,के साथ स्वतंत्रता दिवस एक दूसरे को बधाई दी सभी सदस्यों को लड्डू बांटकर मुंह मीठा कराया।

Picture of Gordhan Soni

Gordhan Soni

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!