Bikaner Live

तेजकरण हर्ष डॉक्टरेट की मानद उपाधि से विभूषित
soni

बीकानेर। समाज सेवा के क्षेत्र में विशेष योगदान देकर समाज में बेहतरीन मिसाल पेश करने के लिए तेजकरण हर्ष को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से विभूषित किया गया। यह उपाधि विशेष कर कोविड काल में पी जोशी वेलफेयर सोसाइटी के बैनर तले जरूरतमंदों को भोजन एवं राशन सामग्री उपलब्ध कराकर पीडित लोगो का सहयोग करने के लिए प्रदान की गई है। साथ ही साथ ही लगातार लगातार समाज सुधार के लिए किए जा रहे प्रयासों के मद्यनजर यह उपाधि दी गई। यु एस ए कि वाशिंगटन डिजिटल यूनिवर्सिटी द्वारा यह उपाधि प्रदान की गई है। इस उपलक्ष में यूनिवर्सिटी के डायरेक्टर सहित मुख्य अतिथि विंदु दारा सिंह (बॉलीवुड एक्टर) अर्नेस्ट नाना अडजेई (राजनीति एवं आर्थिक, घाना हाई कमीशन)
अनवर हमदानी ,मिनिस्टर काउंसलर( श्रीलंका हाई कमीशन ) डॉ मनीष सिंह (पूर्व अध्यक्ष,दिल्ली केंटोनमेंट बोर्ड, ) पूर्व प्रदेशाध्यक्ष ( पूर्वांचल मोर्चा,बीजेपी दिल्ली) भीष्मा सिंह ( चेयरमेन, असेंबली ऑफ ह्यूमन राइट्स एंड जस्टिस) हर खबर न्यूज चैनल (स्टेट ब्यूरो हेड,बिहार झारखंड)जितेंद्र सिंह शुण्टी (पद्मश्री अवार्डी) फाउंडर (भगत सिंह सेवा दल) प्रासजन्त देष्टा हस (अतिरिक्त निदेशक,फॉरेन कोपेरेशन डिपार्टमेंट, गवर्मेंट ऑफ हरियाणा) प्रो. डॉ राजीव मिश्रा (डीन,स्कूल ऑफ होस्पिलिटी एंड टूरिज्म गाल्गोटियस यूनिवर्सिटी,ग्रेटर नोएडा) प्रो ललित कुमार सागर (वाइस चांसलर, वेंकटेश्वर ओपन यूनिवर्सिटी)डॉ अजय कुमार कर्ण (डायरेक्टर- एसडीआरएस, न्यू दिल्ली) सोनम योनडेन ( प्रिंसिपल, वज्र विद्या इंस्टिट्यूट, सारनाथ वाराणसी) विद्या सागर (सीनियर स्पेस साइंटिस्ट) (सीओओ – आई एशिया न्यूज म्यूजिक) उपस्थित थे।

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!