Bikaner Live

टीम सावधान इण्डिया 077 जल सेवा की सराहना- रेल फटकों की समस्या समाधान पर मंथन
soni

आज बीकानेर के नगर विधायक श्री जेठा नन्द व्यास के द्वारा सराहना करते हुए टीम को आशीर्वाद देते हुए कहा की इस भीषण गर्मी मै जब दोनों रेल फाटक दिन मै 35से 40बार ओर वह भी 30से 45कभी कभी 50 मिनिट तक जैसा की जाम मै फंसे हुए खुद लोग बताते हुए अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहते है जी एक तो लम्बा जाम ऊपर से सूर्य की तपती धुप मै हजारों मानव तथा दुपहिया वाहन के इंजनों की गर्मी के प्रकोप से परेशान लोगो, बालको, महिलाओं, बुजुर्गों को (स्पॉट )यानि जहाँ अपनी गाड़ी पर खड़े है वहाँ तक बिलकुल ठंडा जल पिलाने की जो सेवा टीम के जाँबाज कार्यकर्ता कर रहे है उनकी सराहना की जावे वो कम है ऐसे मै टीम के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया के आग्रह पर नगर विधायकश्री जेठा नन्द जी व्यास द्वारा टीम के ठाकुर भदौरिया के साथ खुद जल सेवा करते हुए दो घंटे लगातार तीन बार गेट बंद होने जेठा नन्द व्यास ने जनता की सेवा की ओर भदौरिया ने उसी समय ए ए लीवाटेड रोड़ की माँग दोहराई ओर कहा की बीकानेर का ये छोटा सा समाजसेवी करीब 40साल से इस समस्या बावत अपने साथिओं, समर्थको के साथ संघर्ष करता आ रहा है ओर रेल बाई पास का धुर विरोधी जिला प्रसाशन को धमकी, चेतावनी 15 साल पहले ही कोर्ट स्टाम्प पर लिख कर दे चूका है की जब रेल विभाग खुद बाई पास नही बनाना चाहता है मगर चंद स्वार्थी नेता व्यापारी बार बार एलीवेटेड रोड के निर्माण के शुरुआत होते ही कोर्ट से स्टे ले आते है इन चंद स्वार्थी नेता, व्यापारी का रेल बाई पास का सपना ठाकुर अपने जीते जी पूरा नही होने देगा अगर रेल बाई पास किसी स्वार्थी नेता, व्यापारी के भारी दबाव की वजह से बनाने के प्रयास भर भी हुए तो अपने द्वारा पूर्व मै ही लिखित मै दी गई धमकी के अनुसार ठाकुर भदौरिया आत्म दाह करने हेतु मजबूर होंगे,, इस बात पर नगर विधायक श्री जेठा नन्द जी व्यास ने भदौरिया को बताया की,, एकिवेटेड रोड़ निरमानार्थ संघर्ष समिति की जायज मांग जन हित मै सही है नगर विधायक ने इस समस्या के निवारण हेतु भदौरिया के द्वारा 15 साल पहले एक नक्शा राज्य सरकार ओर रेल विभाग को दिया था की बिन्नानी बिल्डिंग के पास यानि कोयला गली से अर्थात तौलिया सर भेरू मंदिर के आस पास से सुरु होकर रेल सभी रेल पटरी के ऊपर से होते हुए गोल कटला यानि छोटू मोटू जोशी होटल के आस पास या राजीव मार्ग तक पुल का उतार हो सकता है ये सुझाव नगर विधायक के संज्ञान मै है खुद विधायक जी ने भी भदौरिया को पूर्ण आश्वासन दिया की जल्द ही जन हित जन हित मै इस समस्या का समाधान करवा दिया जावेगा आज जल सेवा के दौरान नगर विधायक के साथ ठाकुर दिनेश सिंह भदौरिया, बजरंग सोनी,गुरु लाल चंद ओझा, संजय बिनावारा (लवली ) सलीम भाटी, मनफुल खान, ब्रम्ह देव मौशुन (गट्टू )देशनोक,हिरा लाल सोनी,, आदि के द्वारा दिन भर जल सेवा की जाती है

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

http://

Related Post

error: Content is protected !!