Bikaner Live

युवा निर्भीक पत्रकार रामाकांत झवर का योगशिविर में हुआ जोरदार सम्मान।
soni

श्रीडूंगरगढ़ बीकानेर तोलाराम मारू
कस्बे की तुलसी सेवा संस्थान के महाप्रज्ञ प्रेक्षा ध्यान सभागार आयोजित नियमित योग शिविर में ओम योग सेवा संस्था के निदेशक योग प्रशिक्षक ओम प्रकाश कालवा ने जानकारी देते हुए बताया। सोमवार सुबह योग शिविर में सत्यार्थ न्यूज चैनल की पुरी टीम तथ पत्रकार रामाकांत झवर का योग प्रशिक्षक नरेंद्र सिंह राजपुरोहित की ओर से योग शिविरों में बने सहयोगी और प्रचार प्रसार में योगदान देने पर प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस दौरान कस्बे के गणमान्य योग प्रेमी मूलचंद पालीवाल, प्यारेलाल सोनी, खियाराम सोनी, अजय कुमार सुखीजा, पन्नालाल सारण, ओम प्रकाश गोदारा, योगानंद कालवा, नारायण डागा, हरलाल भांभू, अन्नी देवी चौधरी, रामधन मीणा, श्याम सुन्दर मूंधड़ा, मनोज मूंधड़ा ,महादेव सोनी आदि ने हार्दिक स्वागत अभिनन्दन किया। पत्रकार रामाकांत झंवर ने ओम कालवा व संस्था का आभार व्यक्त किया। तथा सच्चे समाचार आप तक पहुंचाऊंगा।

Picture of Prakash Samsukha

Prakash Samsukha

खबर

http://

Related Post

संत शिरोमणि युगपुरुष गोस्वामी  श्री तुलसीदास जी कि जयंती31 जुलाई पर बीकानेर में पहली बार41रामालयों में एक ही समय 7.15 से 9.15 के बीच सुंदरकांड के पाठ बीकानेर मानस परिवार द्वारा आयोजित होगा।

Read More »
error: Content is protected !!
Join Group